AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 April 2018

ई अटेंडेंस सिस्टम लागू न करने वाले जिला अधिकारियों का वेतन रोका जायें - कलेक्टर श्री सिंह

ई अटेंडेंस सिस्टम लागू न करने वाले जिला अधिकारियों का वेतन रोका जायें - कलेक्टर श्री सिंह
टीएल मीटिंग से अनुपस्थित अधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतन

ण्डवा 9 अप्रैल, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने जिला कार्यालय के साथ साथ अधीनस्थ कार्यालयों में भी ई-अटेंडेंस सिस्टम के लिए थम्ब इम्प्रेषन मषीन स्थापित करायें तथा ई गर्वेनेस के जिला जिला कार्यालय को इसकी सूचना दें। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे को निर्देष दिए कि जिन विभागों के जिला अधिकारी ई अटेंडेंस सिस्टम के संबंध में 20 अप्रैल तक पालन प्रतिवेदन नहीं दे उनका अप्रैल माह का वेतन आहरण नही किया जायें। बैठक में वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह, सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव व श्रीमती प्रीति यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम खण्डवा श्री जगदीष मेहरा को निर्देष दिए कि खण्डवा शहर में यातायात में बाधक बिजली के खम्बे हटाने के निर्देषों के बावजूद नगर निगम, व विद्युत कम्पनी द्वारा अभी तक खम्बे नहीं हटाये गए है और ना ही सड़को पर हुए बड़े बडे़ गड्ढे भरे गए है। अतः नगर निगम आयुक्त व डिविजनल इंजिनियर विद्युत वितरण कम्पनी को धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर कार्य कराने हेतु पाबंद करें। उन्होंने बैठक में असंगठित मजदूरों के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा भी की तथा सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पंजीयन की गति बढ़ाने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित सीएमओ मूंदी व ओंकारेष्वर का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में भूमिहीनों को पट्टा वितरण , गेंहू उपार्जन, चना उपार्जन, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना की भी समीक्षा की।

No comments:

Post a Comment