AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 April 2018

‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ की मदद से मैकेनिक नितिन, बना दुकान मालिक

सफलता की कहानी 

‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ की मदद से मैकेनिक नितिन, बना दुकान मालिक

खण्डवा 16 अप्रैल, 2018 - मध्यप्रदेष सरकार की स्वरोजगार योजनाएं किस तरह प्रदेष के युवाओं के जीवन की दिषा बदल रही है इसका बहुत अच्छा उदाहरण है खण्डवा निवासी श्री नितिन गड़ेल, जो कि 6 माह पूर्व तक अपने पिता श्री नेकचंद की 45 साल पुरानी छोटी सी दुकान मोटर साईकिल सुधारने का कार्य मैकेनिक के रूप में करता था। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा शहर की कोहेफिजा कॉलोनी निवासी नितिन को स्वयं की ऑटो पार्टस की दुकान स्थापित करने के लिए 6 लाख रूपये का ऋण मिल गया, जिसने उसके सपनों को नई उड़ान दी और मैकेनिक नितिन अब दुकान मालिक बनकर ऑटो पार्टस विक्रय एवं दुपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग व्यवसाय कर रहा है।
नितिन बताता है कि उसके पिताजी की छोटी सी दुकान थी, जिसमें पिता जी को मोटर साईकिलंे सुधारते बचपन से ही देखा था, जैसे जैसे बड़ा हुआ तो मेरी रूचि भी मोटर साईकिल सुधारने में होने लगी और कुछ ही दिनों में मैं कुषल मैकेनिक बन गया। पर जैसे जैसे नितिन बड़ा हुआ तो आगे बढ़ने की चाह जागृत हुई अब वो मैेकेनिक का व्यवसाय छोड़ खुद की ऑटो पार्टस की दुकान खोलना चाहता था। लेकिन पूंजी के अभाव में नितिन को अपना यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा था। नितिन के एक दोस्त ने उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंक से ऋण मिलने की जानकारी दी तो वह भी पता लगाते हुए अन्त्यवसायी कार्यालय गया जहां से कुछ ही दिनांे में स्टेंट बैंक ऑफ इण्डिया की बाम्बे बाजार खण्डवा शाखा से उसका 6 लाख रूपये का ऋण प्रकरण ऑटो पार्टस की दुकान प्रारंभ करने के लिए स्वीकृत हो गया है, जिसमें से 1.80 लाख रूपये अनुदान स्वरूप मिलने से उसे कुल 4.20 लाख रूपये ही चुकाना है। नितिन ने कुछ माह पूर्व ही अपनी नई दुकान शुरू कर दी है और अब वह अपना सपना पूरा होने से बहुत खुष है, और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान को बहुत बहुत धन्यवाद देता है। क्योंकि उसकी आय बढ़कर लगभग दुगुनी हो गई है 

No comments:

Post a Comment