AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 April 2018

निःषुल्क गैस कनेक्शन मिलते ही भगवती बाई बोलीं, कहीं ये सपना तो नहीं

सफलता की कहानी

निःषुल्क गैस कनेक्शन मिलते ही भगवती बाई बोलीं, कहीं ये सपना तो नहीं
बरूड़ में उज्जवला योजना में 250 महिलाओं को वितरित किए निःशुल्क गैस कनेक्शन

खण्डवा 23 अप्रैल, 2018 - देशभर में करोड़ों गरीबों को निःषुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने वाली उज्ज्वला योजना  गरीब महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उज्ज्वला दिवस के अवसर पर पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती योगिता बोरकर ने ग्राम बरूड़ में 250 महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्शन के साथ चूल्हे, रेग्यूलेटर, सिलेण्डर व रबर की नली वितरित की। इसी दौरान कार्यक्रम में एक महिला भगवती बाई जिसे कि बहुत कम दिखाई देता था वह भी स्टेज पर आई और विधायक श्रीमती बोरकर से अनुरोध किया कि वह अत्यन्त गरीब है तथा गरीबी के कारण गैस कनेक्षन नहीं ले सकी है। उसे भी इस योजना में शामिल किया जाये। भगवती बाई ने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वर्षो से हम लकड़ी एकत्रित कर घरों में चूल्हा जलाकर खाना बनाते हैं जिसमें काफी समय बर्बाद होता है और धुएं के कारण आंखों की रोशनी के साथ श्वांस की बीमारी की समस्या भी होने लगी है।
भगवती बाई ने अपनी पीड़ा विधायक श्रीमती बोरकर को बताते हुए कहा कि उसके पति विकलांग हैं , और दो बच्चों का खाना जैसे तैसे मैं जंगल से लकड़ी लाकर चूल्हे पर बनाती हॅूं। उसने कहा कि मेरे पास आधारकार्ड नहीं होने के कारण इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पाया है। विधायक श्रीमती बोरकर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं गैस एजेंसी के अभिकर्ता को निर्देष दिए कि भगवती को भी योजना से तत्काल लाभान्वित करें। इस पर अहिंसा गैस एजेंसी के प्रोपराईटर श्री प्रतीक जैन ने एजेंसी की ओर से कुछ ही समय में भगवती बाई को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क कनेक्शन के कागजात तैयार किये और कार्यक्रम में ही भगवती बाई को भी टंकी, चूल्हा, रेग्यूलेटर व सामग्री विधायक योगिता बोरकर ने प्रदान की। चूल्हा व सिलेण्डर पाकर भगवती बाई बहुत खुष हुई और बोली मुझे तो अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि मुझे गैस कनेक्षन निःषुल्क मिल गया है। वह कहने लगी कि ऐसा लग रहा है कि कही मैं सपना तो नहीं देख रही।

No comments:

Post a Comment