AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 April 2018

शहर मंे कानून व्यवस्था व सद्भाव बनाए रखने में सभी का योगदान जरूरी - कलेक्टर श्री सिंह

शहर मंे कानून व्यवस्था व सद्भाव बनाए रखने में सभी का योगदान जरूरी  - कलेक्टर श्री सिंह
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक श्री भसीन

खण्डवा  9 अप्रैल, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार शाम को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष मंे आयोजित व्यापारियो की बैठक में सभी से अपील की कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि या आन्दोलन में शामिल न हो जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेष के कुछ जिलों में हुए आन्दोलनों के कारण वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ी थी, जिससे सबसे अधिक नुकसान व्यापारियों का ही हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में सामाजिक सद्भाव व शांति व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रषासन का दायित्व तो है ही साथ ही समाज के सभी लोगों की सामाजिक जिम्मेदारी भी है। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से आगामी दिनों में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
 बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने उपस्थित व्यापारियों से अपील की कि सोषल मीडिया के किसी भी संदेष को बिना पुष्टि किए फारवर्ड न करें, क्योंकि अनजाने में फारवर्ड किए गए विवादास्पद संदेष कभी कभी समाज में तनाव व अषांति उत्पन्न कर देते है। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने बैठक में शहर के नागरिकों से अमन और शांति बनाए रखने के लिए अपील की है। साथ ही बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की टीम नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में भड़काऊ भाषण एवं हिंसा फैलाने की कोषिष करने बालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment