AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 April 2018

स्कूली बच्चों को दिया गया डेकोरेटिव आयटम बनाने का प्रषिक्षण

स्कूली बच्चों को दिया गया डेकोरेटिव आयटम बनाने का प्रषिक्षण

खण्डवा 23 अप्रैल, 2018 -  इंडियन नेषनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चर हेरीटेज  ‘‘इन्टेक‘‘ द्वारा एंजिल्स प्लेनेट स्कूल में पंाच दिवसीय ईको फ्रेडली प्रोडक्ट पेपर मेषी वर्कषॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यषाला में खण्डवा शहर के पांच स्कूलो कें बच्चों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान पांच दिनों में बच्चे विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव आयटम बनाना सिखेगें। प्रषिक्षण नजमा खान एवं क्षमा गढ़वाल द्वारा दिया जा रहा है। वर्कषॉप के षुभांरभ पर खण्डवा इन्टेक की संयोजक माधुरी षर्मा एवं सोनाली आर्य के अलावा श्री अषोक मिश्रा भी उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य श्रीमती जस्मित कौर ने भी बच्चों को संबोधित किया। 

No comments:

Post a Comment