AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 April 2018

मजदूरों के लिए कलेक्टर द्वारा नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

मजदूरों के लिए कलेक्टर द्वारा नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

खण्डवा 20 अप्रेल 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने श्रमायुक्त मध्यप्रदेष द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर खण्डवा जिले के लिए उच्च कुषल, कुषल, अकुषल व अर्द्धकुषल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें  विभिन्न कार्यालयांे में नियुक्त  श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल से 30 सितम्बर 2018 की अवधि के लिए घोषित की गई है। की मासिक एवं दैनिक वेतन की पुनरीक्षित दरें घोषित की गई हैं। तद्नुसार एक अप्रैल 2018 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 200 रूपये प्रति माह की वृद्धि घोषित की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा घोषित महंगाई भत्ते की दरों के अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 2018 से आगामी 6 माहों के लिये अकुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 6500 रूपये अथवा प्रतिदिन 216 रूपये, के अलावा 825 रूपये प्रतिमाह अथवा 27.50 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनषील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह अकुशल श्रमिकों को प्रति माह 7325 रूपये प्रतिमाह अथवा 244 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। 
इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 7757 रूपये अथवा प्रतिदिन 235 रूपये, के अलावा 1125 रूपये प्रतिमाह अथवा 37.50 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनषील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 8182 रूपये प्रतिमाह अथवा 273 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।
कुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 8435 रूपये अथवा प्रतिदिन 281 रूपये, के अलावा 1125 रूपये प्रतिमाह अथवा 37.50 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनषील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह कुशल श्रमिकों को प्रति माह 9560 रूपये प्रतिमाह अथवा 319 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।
उच्च कुशल श्रमिकों को न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 9735 रूपये अथवा प्रतिदिन 324.50 रूपये, के अलावा 1125 रूपये प्रतिमाह अथवा 37.50 रूपये प्रतिदिन दर से परिवर्तनषील महंगाई भत्ता दिया जायेगा। इस तरह उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 10860 रूपये प्रतिमाह अथवा 362 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment