AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 April 2018

पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 20 अप्रैल, 2018 - मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक कल्याण के रूप में कृषि, उद्योग व्यवसाय स्थापित करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाना है। योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये तक की परियोजना तक ही बैंक ऋण प्रकरण जिनका 50 प्रतिषत अनुदान की राषि 15 हजार से अधिक न हो प्राथमिकता के आधार पर आवेदन पत्र स्वीकृत किये जावेंगे। योजना का लाभ सेवा व्यवसाय के लिए देय होगा। हितग्राही को मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग का हितग्राही होना चाहिए, आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, हितग्राही किसी भी बैंक से डिफाल्टर न हो, वे निर्धारित आवेदन पर जो सहायक संचालक, पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण खण्डवा से निःषुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है। 
 आयुक्त पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा जिले में पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 19 हितग्राहियों के लिए रूपये 2.85 लाख वित्तीय लक्ष्य (अनुदान)  निर्धारित की है पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक के व्यक्ति निर्धारित आवेदन पत्र सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण खण्डवा मंे सहदस्तावेज सप्रमाणीकरण के साथ प्रस्तुत करें। आवेदन प्राप्ति उपरांत जिला स्तरीय समिति के प्रषिक्षण पष्चात राष्ट्रीयकृत बैंक को ऋण प्रकरण प्रेषित किये जावेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु सहायक संचालक, पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण खण्डवा से सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment