AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 April 2018

अधिकारी कर्मचारी किसी सामाजिक व जातिगत आन्दोलन में शामिल न हो - कलेक्टर श्री सिंह

अधिकारी कर्मचारी किसी सामाजिक व जातिगत आन्दोलन में शामिल न हो - कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा  9 अप्रैल, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित अधिकारियों की बैठक में सभी को निर्देष दिए कि वे किसी भी सामाजिक व जातिगत आन्दोलन से दूर रहे तथा ऐसी किसी गतिविधि या आन्दोलन में शामिल न हो जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेष के कुछ जिलों में हुए आन्दोलनों में वहां के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके लिए उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हो रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारियों का दायित्व है कि यदि उनके आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि हो तो उसकी सूचना जिला प्रषासन को तत्काल दें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही कर उसे रोका जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि शासकीय कार्यालयों में धार्मिक व सामाजिक बैठकों का आयोजन किसी भी दषा में न किया जाये। 
पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने सभी अधिकारियों से कहा कि सोषल मीडिया पर सामाजिक व धार्मिक संदेषो को फारवर्ड करने या पोस्ट करने से पहले अच्छी तरह विचार करें तथा जहां तक संभव हो इस तरह के संदेषों को सोषल मीडिया पर पोस्ट करने से बचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी अधिकारी कर्मचारी के विवादास्पद संदेष पोस्ट करने से कानून व्यवस्था प्रभावित होगी तो संबंधित के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक व अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी के कार्यालय से अनुपस्थित रहने या सार्वजानिक अवकाश लेकर किसी भी धार्मिक या सामाजिक आंदोलन, धरना या प्रदर्शन का सर्मथन करने या उसमे  शामिल होने को गंभीर कदाचरण माना जाएगा । इस प्रकार का कदाचरण करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर तत्काल कार्यवायी होगी।

No comments:

Post a Comment