AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 April 2018

‘‘आयुष्मान भारत‘‘ योजना के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

‘‘आयुष्मान भारत‘‘ योजना के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

खण्डवा 12 अप्रैल 2018 - आयुष्मान भारत योजना के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना पर गुरूवार को कार्यशाला जिला पंचायत सभा कक्ष मे मुख्य कार्यपालन अघिकारी, श्री वरद मूर्ति, जिला पंचायत, खण्डवा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रतन खण्डेलवाल, जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत,खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, सेक्टर मेडीकल ऑफिसर, बी.ई.ई., बी.पी.एम. उपस्थित थे। कार्यशाला में डी.पी.एम. डॉ. शिवराज सिंह चौहान ने प्रजेंटेशन के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र वंचित श्रेणी के प्रत्येक परिवार को 5 लाख प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
डी.पी.एम. डॉ. चौहान ने इस दौरान बताया कि आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में वंचित ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे। आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त 2018 से प्रारंभ की जायेगी। इसके तहत पात्र परिवार का सत्यापन 30 अप्रेल से 07 मई तक चिन्हित ग्रामीण परिवार का किया जायेगा। इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जायेगा। इसके लिये ग्राम स्तर पर दल का गठन किया जायेगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा सूची के माध्यम से सत्यापन करेंगे। इसके लिये ब्लॉक स्तर पर भी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री संजय भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास विभाग आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ.मनीषा जुनैजा, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ.एन.के.सेठिया, डी.एच.ओ., कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment