AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 April 2018

सेना भर्ती रैली में कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदकों को किया रवाना

सेना भर्ती रैली में कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदकों को किया रवाना

खण्डवा 12 अप्रैल, 2018 - खण्डवा के गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में गत 5 अप्रैल से भारतीय सेना की भर्ती रैली आयोजित की जा रही थी। गुरूवार को भर्ती रैली के अंतिम दिन कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने संचालक कर्नल श्री राजीव कुमार की उपस्थिति में खण्डवा जिले के युवाओं की 1600 मीटर दौड़ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने खण्डवा जिले के सेना भर्ती के इच्छुक युवा आवेदकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कर्नल श्री राजीव कुमार ने बताया कि गुरूवार को अंतिम दिन खण्डवा जिले के 1507 युवाओं को भर्ती रैली में उपस्थित होना था, जिसमें से 1243 युवा दौड़ के समय उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रतलाम व अन्य जिलों के 2858 युवाओं ने भी गुरूवार को दौड़ में भाग लिया। 
    कर्नल श्री राजीव कुमार ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में अलग अलग जिले के आवेदकों को अलग अलग तिथियों में बुलाया गया। उन्होंने बताया कि खण्डवा में इंदौर तथा उज्जैन संभाग के कुल 15 जिलों के युवा सेना भर्ती होने के लिए आयें थे। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में शामिल होने के लिए इस बार कुल 42700 युवाओं ने अपना पंजीयन भारतीय सेना की वेबसाइट श्रवपद प्दकपंद ।तउल के माध्यम से कराया था। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से  भारतीय सेना के जिन पदो पर भर्ती की जाना है उनमें सोल्जर जीडी, सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेªडमेन व सोल्जर क्लर्क के पद शामिल है। 

No comments:

Post a Comment