AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 April 2018

मिशन परिवार विकास के तहत प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

मिशन परिवार विकास के तहत प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

खण्डवा 13 अप्रैल, 2018 - ‘‘मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 11 से 25 अप्रैल के तहत् शुक्रवार को सारथी प्रचार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने जिला कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 25 अप्रैल तक जिले के सभी विकासखंडों के 127 ग्रामों में भ्रमण कर परिवार कल्याण के स्थायी साधन, महिला पुरूष नसबंदी तथा परिवार नियोजन के अस्थायी साधन, छाया जो एक गर्भ निरोधक गोली है जो तीन माह तक सप्ताह में दो गोली और इसके पश्चात् प्रति सप्ताह एक गोली खाने से बच्चों में अंतर रख सकते है। इसी प्रकार अंतरा एक इंजेक्शन है तीन-तीन माह के अंतराल से लगाया जाता है यह भी गर्भनिरोध का आसान तरीका है। यह सभी सभी शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खण्डेलवाल ने बताया कि मिशन परिवार विकास के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, योग्य दम्पत्ति को घर-घर जाकर उन्हें परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देते है। रथ के माध्यम से अन्तरा और छाया गर्भ निरोधक का प्रचार-प्रचार किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता परामर्श देगें एवं पम्पलेट वितरित करेगें। परिवार कल्याण के अंतर्गत पुरूष नसबंदी कराने पर रू. 3000 और प्रेरक को रू. 400 व महिला नसबंदी कराने रू. 2000 और प्रेरक को रू. 300 दिये जाते है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खण्डेलवाल ने बताया कि  यह रथ शुक्रवार को छोटा बोरगांव, सिवरपुर, पंजरिया, खैगावड़ा, डुल्हार, पंधाना, कुसुम्बिया, दीवाल, राजपुरा, घाटाखेड़ी, बड़ौदा अहिर, गोराडि़या का भ्रमण करेगा। इसी तरह रथ 14 अप्रैल को आरूद, बोरगांव बुजुर्ग, कुमठी, डोंगरगांव, कोहदड़, पाड्ल्या, भिलखेड़ी, सराय, खिड़गांव, गांधवा, सिंगोट, जसवाड़ी, 15 अप्रेल को बैडि़यांव, पिपलोद, बलवाड़ा, गुड़ी, सेंधवाल, सुंदरदेव, रायपुर, 16 अप्रेल को गुलाई, चाकरा, दावनिया, झिंझरी बट्टू, बागड़ा बट्टू, आवंल्या, रोशनी, मेढ़ापानी, लंगोटी, गारबेड़ी, मौजवाड़ी, खालवा, 17 अप्रेल को संदलपुर, खार, देवली कलां, जामन्या सरसरी, कालापाटा, कालाआम खुर्द, आशापुर, हरसूद, 18 अप्रेल को हरसूद, छनेरा, सड्यिापानी,खेरखेड़ा, झुम्मरखाली, बोरीसराय, बरूड़, सोनखेड़ी, निशानिया, 19 अप्रेल को किल्लौद आशापुर, जोगीबेड़ा, रजुर, खेड़ी, भामगढ़, राई, रूधी, जुनापानी, रतागढ़, 20 अप्रेल को सिहाड़ा, जावर, सहेजला, तलवडि़या, रणगांव, कोलगांव, दूधवास, गुयड़ा, मूंदी, मोहद, बीड़, 21 अप्रेल को जामकोटा, बांगरदा, पुनासा, दौलतपुरा, रीछफल, गौल, मोहना, सुलगांव, बोराड़ीमाल, कालमुखी, 22 अप्रेल को डोंगरगांव, कांकरिया, रेवाड़ा, अत्तर, चिचगोहन, पलासी, रोशिया, भोजाखेड़ी, देशगांव, बरूड़, दिनांक 23 अप्रेल को छैगांवमाखन, सिरसौद, आंवल्या, कोलाडीट, चमाटी, मोकलगांव, भोजाखेड़ी, मलगांव टेमी, अहमदपुर खैगांव, नागचुन, छीपा कॉलोनी एवं 24 व 25 अप्रेल को संपूर्ण शहरी क्षेत्र, खंडवा में रथ द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment