AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 April 2018

जावर, छैगॉव व पंधाना में आयुष्मान भारत योजना के बारे में दिया प्रशिक्षण

जावर, छैगॉव व पंधाना में आयुष्मान भारत योजना के बारे में दिया प्रशिक्षण 

खण्डवा 23 अप्रैल, 2018 -  आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र वंचित श्रेणी के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत् छैगॉवमाखन और जावर, पंधाना मे पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओ केा प्रशिक्षण दिया गया। ख्ंाड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विशाल श्रीवास्तव व्दारा छैगॉवमाखन मे जावर मे डॉ0 अंकित गुर्जर और पंधाना मे डॉ0 अनुराग सोनी व्दारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे प्रपत्रक कैसा भरा जावे, इस संबंध में आशा कार्यकर्ताओ को समझाया गया और वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार ग्रामवार परिवारों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई गई। आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे तथा चिन्हित व्यवसाय आधारित शहरी परिवार व कुछ श्रेणियों के परिवार स्वतः सम्मिलित रहेगे । यह योजना 15 अगस्त 2018 से प्रारंभ की जायेगी। इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जायेगा । 

No comments:

Post a Comment