AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 April 2018

उज्ज्वला दिवस पर षिक्षा मंत्री डॉ.शाह ने वितरित किए गैस कनेक्शन

उज्ज्वला दिवस पर षिक्षा मंत्री डॉ.शाह ने वितरित किए गैस कनेक्शन



खण्डवा 20 अप्रैल, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनाई में उज्ज्वला दिवस के अवसर पर 35 महिलाओं को गैस कनेक्षन वितरित किए। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब महिलाओं को गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर व रबर नली के साथ गैस कनेक्षन के कागजात भी सौंपे। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला बाई व सरपंच श्रीमती जमना बाई  के अलावा रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री सुनील जैन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले दिनों प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब परिवार की महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन, सिलेण्डर, चूल्हा व रेग्यूलेटर मिलने से लकड़ी के धुएं वाले चूल्हे फूकने से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि जंगलों में लकड़ी काटने जाते समय महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी। इस योजना के प्रारंभ होने से न केवल महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा में वृद्धि हुई है, बल्कि जंगल भी कटने से बचेंगे। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने कलेक्टर श्री सिंह से कहा कि जो महिलाएं उज्ज्वला योजना के तहत पात्रता शर्तो में नहीं आती है उन्हें जिला सहकारी बैंक से ऋण दिलाकर जिले के सभी घरों में गैस कनेक्षन दिलाने का प्रयास करें। 
विधायक श्री वर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्षन मिलने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को आज कनेक्षन नहीं मिल पाए है, उन्हें अगले 2-3 दिन मंे कनेक्षन, चूल्हा, रेग्यूलेटर व सिलेण्डर दिला दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं की सुरक्षा व कुषलता मंे वृद्धि होगी, उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, पर्यावरण का संरक्षण होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रोषनाई गांव की 35 महिलाओं को आज गैस कनेक्षन दिलाया गया है, शेष 30 पात्र महिलाओं को अगले 2-3 दिनों में उज्ज्वला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्षन मिल जायेगा। उन्होंने एसडीएम श्री जगदीष मेहरा को निर्देष दिए कि शेष रही इन महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र या अन्य कागजात में कोई कमी हो तो उसे अगले 2 दिन में ठीक कराकर हर हाल में सभी पात्र महिलाओं को गैस कनेक्षन दिला दिए जायें। कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक तथा खण्डवा जिले के नोडल अधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दा भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment