AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 April 2018

उज्ज्वला योजना से ग्राम रोषनाई की चंदाबाई को अब मिलेगी धुएं से मुक्ति

सफलता की कहानी  

उज्ज्वला योजना से ग्राम रोषनाई की चंदाबाई को अब मिलेगी धुएं से मुक्ति
उज्ज्वला दिवस पर 35 महिलाओं को निःषुल्क गैस सिलेण्डर व चूल्हे वितरित

खण्डवा 20 अप्रैल, 2018 - सरकार द्वारा प्रारंभ उज्जवला योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा व रेग्यूलेटर मिलने से अब उनके घरों में धंुआ नहीं होता। उज्जवला योजना से इन गरीब महिलाओं के जीवन में उजियारा छा गया है। खण्डवा जिले के खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनाई निवासी श्रीमती चंदा बाई को उज्जवला दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह के हाथों निःषुल्क गैस कनेक्षन के साथ साथ गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रबर नली व रेग्यूलेटर मिल गया, जिससे अब वह बहुत खुष है। 
चंदा बाई बताती है कि अब तक वो घर के ईधन की व्यवस्था के लिए सुबह जल्दी अंधेरे में या रात्रि में गांव के बाहर लकड़ी काटने व बीनने जाती थी, जिससे असुरक्षा की भावना हमेषा बनी रहती थी, अब गैस कनेक्षन मिल जाने से उसकी बहुत सारी समस्याएं कम हो जायेगी। चंदा बाई ने बताया कि गैस कनेक्षन लेकर सिलेण्डर व चूल्हा खरीदने की उसकी बहुत इच्छा थी, लेकिन गरीबी के कारण यह इच्छा वो पूरी नहीं कर पा रही थी। चंदा बाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ किए जाने से निःषुल्क स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिल गया है। 
चंदा बाई को जब स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गैस कनेक्षन के कागजात के साथ स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर सौंपे तो वो बहुत खुष हुई तथा कहने लगी कि वो पहले खाना बनाने में काफी परेषान होती थी, पर अब उसकी रसोई में न धुआं होगा और न ही रसोई के बर्तन अब काले होंगे और न ही लकड़ी बीनने व काटने की चिंता रहेगी। पहले रसोई घर में धुआं रहने से न केवल चंदा बाई बल्कि परिवार के अन्य लोग भी खॉंसते रहते थे। अब धुआं रहित रसोई होने से सभी सदस्यों को धुएं से राहत मिलेगी।
ग्राम रोषनाई में उज्ज्वला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में न केवल चंदा बाई बल्कि उसके साथ की अन्य महिलाओं बिंदू बाई, सूरज बाई, मलई बाई, कमला बाई, पार्वती बाई, शकून बाई, अनव बाई, नीला बाई, सेवंती बाई, निर्मला बाई, यषोदा बाई, भागवती बाई, गोरा बाई, माया, सुनिता , ममता, प्रेमबाई  व जमना बाई को भी गैस कनेक्षन के कागजात के साथ स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिल गये, जिससे सभी महिलाएं अब बहुत खुष है।

No comments:

Post a Comment