AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 April 2018

ग्राम स्वराज अभियान संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न

ग्राम स्वराज अभियान संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 19 अप्रैल, 2018 - पंचायत राज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा चिन्हित फ्लेगषिप योजनाओं के शत प्रतिषत क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण किया जाना है। इसके लिए केन्द्र सरकार से नियुक्त निर्देषक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार श्रीमती बिन्दू शर्मा तथा अवर सचिव सामाजिक सषक्तिकरण विभाग भारत सरकार श्री मनोज झा को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ये दोनों अधिकारी खण्डवा जिले के ग्राम रोषनाई एवं पंधाना विकासखण्ड के ग्राम सेंगवाल में चिन्हित योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मिषन इन्द्र धनुष, सौभाग्य योजना, उजाला योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह के साथ श्रीमती शर्मा एवं श्री झा ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर इन चिन्हित सात योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र भी बैठक में मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने संभागीय अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देष दिए कि रोषनाई व सेगवाल ग्रामों के जिन घरों में विद्युत कनेक्षन किन्हीं कारणों से नही दिए जा सकंे है वहां तत्काल कनेक्षन कराएं जायें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को इन ग्रामों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, का लाभ शत प्रतिषत पात्र ग्रामीणों को दिलाने के निर्देष भी दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जवला योजना के तहत चिन्हित परिवारों को गैस कनेक्षन दिलाने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शत प्रतिषत टीकाकरण के लिए भी बैठक में निर्देष दिए गए। 

No comments:

Post a Comment