AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 April 2018

प्रधानमंत्री आवास की राषि हड़पने वाले ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज

प्रधानमंत्री आवास की राषि हड़पने वाले ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज

खण्डवा 17 अप्रैल, 2018 - खालवा विकासखण्ड के ग्राम देवलीकला में ग्रामीणजनों कैलाष पिता दषरथ, विश्राम व बसंती बाई तथा ग्राम जामनियांकला के रमेष पिता नत्थू कोरकू से उनके प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का ठेका लेकर अधूरा निर्माण कार्य छोड़कर गांव से भाग जाने वाले ईष्वर पिता मानसिंह पटेल पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र ने बताया कि तथा कथित ठेकेदार ईष्वर पटेल द्वारा ग्राम देवलीकलां के 9, देवलीखुर्द के 2 एवं जामनियाकला के 2 हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए 40-40 हजार रूपये दिए गए थे, लेकिन अधूरा कार्य कराकर ठेकेदार लापता हो गया। जिसकी षिकायत संबंधित हितग्राहियों द्वारा की गई। ग्राम पंचायत से प्राप्त प्रतिवेदन व हितग्राहियों द्वारा की गई षिकायत व उनके बयान के आधार पर ईष्वर सिंह पटेल निवासी जामनियाकला के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406 के तहत अमानत में खयानत के अपराध का प्रकरण खालवा थाने में दर्ज कराया गया। 

No comments:

Post a Comment