AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 10 April 2018

महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज से

महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज से 

खण्डवा 10 अप्रैल, 2018 - प्रत्येक ग्राम स्तर व शहरी मलिन बस्तियों में 11 अप्रैल से 20 मई तक महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार से विकास खंडस्तर पर चिन्हित मरीजों के इलाज हेतु 23 मई से 31 मई तक महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेगे। मध्यप्रदेश शासन का मुख्य उद्देश्य है कि सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना एवं स्वास्थ्य संबंधी सजगता लाना है। सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जा रहा है। इस शिविरों में अपेक्षित परिणाम यह प्राप्त किये जायेगे कि महिला का जांच उपरांत उचित उपचार होगा, संस्था स्तर पर हाई रिस्क महिलाओं को सूचीबद्ध करना, ग्राम स्तर, एवं विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य संस्था पर एनीमिया तथा अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग बाझपन, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। 

No comments:

Post a Comment