AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 April 2018

कलेक्टर श्री सिंह ने उदयपुरा, सरला व पिपलानी ग्रामों का किया दौरा

कलेक्टर श्री सिंह ने उदयपुरा, सरला व पिपलानी ग्रामों का किया दौरा

खण्डवा 30 अप्रैल, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को उदयपुरा, सरला व पिपलानी ग्रामों का दौरा कर आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को शुरू करने की योजना है। जिसके तहत प्रत्येक परिवार जिसका नाम गरीबी रेखा की 2011 की जनगणना सूची में शामिल है उसे प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का लाभ अस्पताल में भर्ती होने पर मिलेगा। इस योजना के तहत बीमित परिवार चयनित सार्वजनिक एवं निजी अस्पतालो में बिना नगदी दिये अपना ईलाज करवॉ सकेगा। 
 कलेक्टर श्री सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार, हिमोग्लोबिन टेस्ट एवं कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारी को कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेंटर में भर्ती कराने संबंधी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पिपलानी आंगनवाड़ी केन्द्र में साफ सफाई कराने के निर्देष सचिव को दिए। साथ ही वहां की एएनएम अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री अरविंद चौहान, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

जल संरक्षण के लिए सभी के समन्वित प्रयास होंगे जरूरी - सांसद श्री चौहान

जल संरक्षण के लिए सभी के समन्वित प्रयास होंगे जरूरी - सांसद श्री चौहान
छैगांवमाखन में जल संसद सम्पन्न


खण्डवा 30 अप्रैल, 2018 - जिले के सातो विकासखंड खंडवा, पंधाना, छैगांवमाखन, पुनासा, किल्लौद एवं हरसूद में जल संसद कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 7 विकासखंडों में सोमवार को जल संसद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया तत्पश्चात नदी गहरीकरण एवं जल पुनर्जीवन के उद्देश्य से श्रमदान के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस प्रकार विकासखंड छैगांव माखन में सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि लगातार कम होती बारिश और घटता नदी का जल , कम होते वृक्ष  और जल की शुद्धता व चिंता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा को जाहिर करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 313 ब्लॉकों में नदी संरक्षण का कार्य एक साथ एक ही समय में किया जा रहा है एवं सभी नदियों पर श्रमदान का कार्यक्रम इस बात का प्रतिक है कि समाज और जल की चिंता करने के लिए आगे हम सब को आना होगा । शासन के साथ समाज को समन्वय स्थापित करते हुए जल संरक्षण के कार्य को गति प्रदान करना होगा। 
इसी तरह में विकासखण्ड खंडवा में मुख्य अतिथि के रुप संत श्री दुर्गानंद गिरी महाराज ने बताया कि नदी के ऊपर नदी संरक्षण के उद्देश्य को लेकर नदी के जीवन पर महत्व एवं सभी लोगों को नदी के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आने तथा लोगों से अपील की कि इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
इसी तरह विकासखंड पुनासा के ग्राम मोहना में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा भी नदी संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा भी नदी संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। सभी विकासखंडों में नदी किनारे के ग्रामो में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया एवं जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद रहे। सभी विकासखंडों में कार्यक्रम का समन्वय सचिन शिम्पी जिला समन्वयक द्वारा किया गया।

Saturday 28 April 2018

आयुष्मान भारत दिवस पर ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की सूची का होगा वाचन

आयुष्मान भारत दिवस पर ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की सूची का होगा वाचन

खण्डवा 28 अप्रैल, 2018 - आयुष्मान भारत दिवस के तहत् 30 अप्रैल को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन ग्राम पंचायत के सदस्यगण और ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सचिव व्दारा किया जायेगा। आगामी 1 से 7 मई के मध्य आशा व्दारा ग्राम में पात्र चिन्हांकिंत परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा, उनके बाद पंचायत सचिव, ए.एन.एम. सुपरवाईजर व्दारा सत्यापन करेगें। आयुष्मान भारत योजना के पात्र श्रेणी के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये प्रति वर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। यह सूची 2011 की जनगणना अनुसार इस योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे। यह योजना 15 अगस्त 2018 से प्रारंभ होगी, इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जायेगा । 

खण्डवा जिले में दो नये उपार्जन केन्द्र स्थापित होंगे

खण्डवा जिले में दो नये उपार्जन केन्द्र स्थापित होंगे 

खण्डवा 28 अप्रैल, 2018 - प्रदेश में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत गठित समिति की सिफारिश पर राज्य में चना, मसूर और सरसों के लिये 24 नये उपार्जन केन्द्र मंजूर किये गये हैं। इन केन्द्रों पर तत्काल खरीदी शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं। नये केन्द्रों में रायसेन और उज्जैन जिले में तीन-तीन, खण्डवा, होशंगाबाद, अशोकनगर और मंदसौर में दो-दो, बैतूल, भिण्ड, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, छिन्दवाड़ा, श्योपुर, ग्वालियर और झाबुआ में एक-एक नया उपार्जन केन्द्र शुरू किया गया है। 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों की सुविधा को देखते हुए नये उपार्जन केन्द्र शुरू करने के निर्देश दिये थे। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 नये उपार्जन केन्द्रों को मंजूरी दी गई। कलेक्टर्स से इन केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिये कहा गया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन 11 मई तक आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन 11 मई तक आमंत्रित

खण्डवा 28 अप्रैल, 2018 - एकीकृत बाल विकास परियोजना छैगांवमाखन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए रिक्त पदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 11 मई तक परियोजना कार्यालय छैगांवमाखन में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 1-1 पद रिक्त है उनमें ग्राम रोषिया क्रमांक 1 व ग्राम बडियागुर्जर क्रमांक 1 शामिल है। इसके अलावा ग्राम दोमाड़ा क्रमांक 1 , धनगांव क्रमांक  4 व बैडि़याखुर्द क्रमांक 2  में आंगनवाड़ी सहायिका का 1-1 पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना छैगांवमाखन ने बताया कि आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा कार्य दिवसों में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे के बीच कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय छैगांवमाखन में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता व सहायिका को निर्धारित दर पर मानदेय दिया जायेगा।

रामेष्वरम् तीर्थदर्शन यात्रा हेतु 2 मई को जायेंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक

रामेष्वरम् तीर्थदर्शन यात्रा हेतु 2 मई को जायेंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक

खण्डवा 28 अप्रैल, 2018 - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिक 2 मई को रामेष्वरम् तीर्थ यात्रा के लिए रेल रात्रि 8ः20 बजे रवाना होंगी। इस तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पार्वती बाई धर्मशाला में 2 मई को सायं 6 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। यात्रियों से अपील की गयी है कि वे अपने साथ अपने आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लायें।

दिनांक 28 अप्रैल 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......





































Friday 27 April 2018

नगरीय क्षेत्रों में 43 तहसील स्वीकृत, खण्डवा में भी एक नई तहसील गठित होगी

नगरीय क्षेत्रों में 43 तहसील स्वीकृत, खण्डवा में भी एक नई तहसील गठित होगी

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 - राज्य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में 43 नवीन तहसील के गठन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील के लिये 16 नये पद भी स्वीकृत किये गये हैं। राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय भोपाल-इन्दौर में 5-5, जबलपुर-ग्वालियर में 3-3 और उज्जैन में 2 तहसील बनेंगी। नगरीय निकाय जिनकी जनसंख्या एक लाख से अधिक किन्तु पाँच लाख से कम है, उनमें एक-एक तहसील गठित किया जाना है। इस तरह से खण्डवा , बुरहानपुर, देवास, सतना, सागर, रतलाम, रीवा, कटनी, सिंगरौली, मुरैना, भिण्ड, गुना, शिवपुरी, छिन्दवाड़ा, विदिशा, छतरपुर, मन्दसौर, दमोह, नीमच, होशंगाबाद, खरगोन, सीहोर, बैतूल, सिवनी और दतिया में एक-एक नवीन तहसील गठित की जायेंगी। भविष्य में जनसंख्या बढ़ने पर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार नवीन नगरीय तहसीलों के गठन की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी गई है। 

ग्राम बरखेडी के स्वास्थ्य शिविर में 35 महिलाओं एवं 15 किशोरियों का किया परीक्षण

ग्राम बरखेडी के स्वास्थ्य शिविर में 35 महिलाओं एवं 15 किशोरियों का किया परीक्षण 

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 -  छैगावमाखन ब्लाक के ग्राम बरखेडी में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया । षिविर में डॉ. इरफान खान मेडिकल आफिसर द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कर उन्हंे उपचार दिया गया। साथ ही पेरामेडिकल स्टाफ के द्वारा भी सेवायें दी गई है । शिविर में 35 महिलाओं और 15 किशोरियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया । जिलें के प्रत्येक ग्र्राम में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन का मुख्य उद्धेश्य है कि सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना एवं स्वास्थ्य संबंधी सजगता लाना है । सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जा रहा  है।  

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर दी समझाइष

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर दी समझाइष

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 - सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी खण्डवा व्दारा एक अनोखी पहल करते हुये मोटरसायकल चालकों को गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी करते हुये हेलमेट पहनने की समझाईष दी गई व साथ में यह षपथ दिलाई गई कि वे हेलमेट पहनकर ही वाहन  चलाए एवं यह संदेष अपने मित्र, रिष्तेदार एवं परिचितों को भी देवें। इस समझाईष से वाहन चालक भी काफी प्रेरित हुये एवं उनके व्दारा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की गई । उन्होंने मोटरसायकल चालकों को हेलमेट पहनने पर होने वाले फायदों से अवगत कराया गया व बताया गया कि उनका जीवन काफी अनमोल है, अधिकतर दुर्घटना होने पर सिर पर चोट लगने से ही वाहन चालक की मृत्यू हो जाती है, इसलिये वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें । 
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने चार पहिया वाहन चालकों को भी गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी करते हुये सीट बेल्ट पहनने की समझाईष दी गई एवं सीट बेल्ट पहनकर ही वाहन चलाने की षपथ दिलाई गई । जिन चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधते नहीं आती थी, उन्हें अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व्दारा स्वंय सीट बेल्ट बांधने का तरीका बताया गया। चार पहिया वाहनों में एक वाहन में षादी हेतु दूल्हा एवं बराती सफर कर रहे थे। जिन्हें भी वाहन संचालन करते समय सीट बेल्ट के उपयोग एवं महत्व के बारे में समझाईष दी गई । साथ ही कार्यालय व्दारा शुक्रवार को चेंकिग कार्य किया गया, जिसमें यात्री बसों के चालक व परिचालकों को नियमनुसार वर्दी पहनने, नेमप्लेट लगाने, बैज, लायसेंस व अन्य आवष्यक दस्तावेज साथ में रखने की समझाईष दी गई। चेंकिग के दौरान नहीं पाये जाने पर 7 यात्री वाहनों के मोटरयान अधनियम की विभिन्न धाराओं में चालान बनाये जाकर 6000 रूपये का समझौता षुल्क वसूला गया एवं 1 वाहन की फिटनेस निरस्त की गई । 

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए युवा उद्यमी योजना संचालित

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए युवा उद्यमी योजना संचालित 

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 - जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी वित एवं विकास निगम द्वारा युवा उद्यमी योजना संचालित है जिसके तहत निगम द्वारा 3 हितग्राहियों का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सेवा क्षेत्र एवं उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत बैंको द्वारा आवेदको को 10 लाख से अधिक एवं 1 करोड़ तक का ऋण एवं निगम द्वारा ऋण राषि पर 15 प्रतिषत अनुदान अधिकतम 12 लाख रूपये देने का प्रावधान है। निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी संचालित की गयी है, जिसके तहत 160 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है योजनांतर्गत 50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक बैंकों द्वारा ऋण दिया जावेगा जिसमें निगम द्वारा 30 प्रतिषत अनुदान राषि अधिकतम 2 लाख रूपये देने का प्रावधान है। इसी प्रकार निगम द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना भी संचालित है, जिसमें 180 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें बैंक द्वारा अधिकतम 50 हजार रूपये का ऋण दिया जायेगा। इस ऋण राषि पर निगम द्वारा 50 प्रतिषत अनुदान अधिकतम 15 हजार रूपये देय होगा।
यह योजनाएं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ही संचालित है, जिसमें आवेदक को मध्यप्रदेष का मूल निवासी होना आवष्यक है। आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग खण्डवा से कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक निःषुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है एवं योजनाओं के संबंध में अन्य आवष्यक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। 

सिलाई व ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट में प्रषिक्षण हेतु युवतियों से आवेदन आमंत्रित

सिलाई व ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट में प्रषिक्षण हेतु युवतियों से आवेदन आमंत्रित 

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 - स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान में जिले की ग्रामीण युवतियों के लिए आगामी 4 मई से महिला सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के 30 दिवसीय निःषुल्क आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आरसेटी के निदेषक श्री साहिबराव गजरे ने बताया कि  प्रषिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःषुल्क है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जो भी युवतियॉं यह प्रषिक्षण प्राप्त करना चाहती है वे 30 अप्रैल तक अपना आवेदन संस्था में जमा कराकर पंजीयन करा सकती है। प्रषिक्षण उपरांत प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेगे। अधिक जानकारी के लिए स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान, हरसूद नाका, साई मंदिर के पास एन.व्ही.डी.ए. कॉलोनी, सिविल लाईन, खण्डवा से सम्पर्क कर सकते है।

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत आज ग्राम स्वराज दिवस मनाया जायेगा

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत आज ग्राम स्वराज दिवस मनाया जायेगा

खण्डवा 27 अप्रैल, 2018 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए जाने हेतु 28 अप्रैल 2018 को दोपहर 12 बजे से गौरीकंुज सभागृह में ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी तथा विधायकगण सर्वश्री श्री देवेन्द्र वर्मा खण्डवा, श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर मांधाता और श्रीमती योगिता बोरकर पंधाना एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवीकिषन चौधरी उपस्थित रहेंगे।  

दिनांक 27 अप्रैल 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......