AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 1 March 2018

सेटेलाइट से होगी रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की मॉनिटरिंग

सेटेलाइट से होगी रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की मॉनिटरिंग 

खण्डवा 1 मार्च, 2018 - राज्य सरकार ने मनरेगा योजना में कराये गए कार्यों की मॉनिटरिंग सेटेलाइट के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। इस योजनान्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्यों की वास्तविक भौगोलिक स्थिति सेटेलाइट मैप पर देखी जा सकेगी। समस्त जानकारी जियो मनरेगा के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन इसरो  के द्वारा तैयार ष्भुवनष् मोबाइल एप के माध्यम से जियोटेग फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर के पंजीकृत एमएसई ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा है। ष्भुवनष् एप्प पर जीआईएस के साथ कार्यों पर हुए व्यय का विवरण भी उपलब्ध रहेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जरूरतमंदों को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में 1272 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। इससे 2 लाख 38 हजार विकास कार्यों को गति मिली है।  

No comments:

Post a Comment