AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 March 2018

ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड क्षेत्र के निवासियों की समस्या प्राथमिकता से हल करें - कलेक्टर श्री सिंह

ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड क्षेत्र के निवासियों की समस्या प्राथमिकता से हल करें
- कलेक्टर श्री सिंह 

खण्डवा 13 मार्च, 2018  - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देष दिए कि संत रेदास वार्ड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थल पर उठने वाले धुएं एवं गंदगी से वहां के नागरिकों को होने वाली परेषानी को दूर करने के लिए एक व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की जाए। इसके लिए वहां के नागरिकों में से 5 प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए नगर निगम आयुक्त, कार्यपालन यंत्री , एसडीएम खण्डवा, तहसीलदार खण्डवा व अन्य संबंधित अधिकारियों की एक समिति गठित की जायें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि यह समिति प्रत्येक 15 दिवस में नियमित रूप से बैठक करें और अगले 15 दिनों के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूरा किया जाये। 
कलेक्टर श्री सिंह ने  नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि जेसीबी व पोकलेन की अतिरिक्त व्यवस्था की जाये तथा वहां समतलीकरण का कार्य शीघ्रता से कराया जायें। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की अलग से व्यवस्था की जाये। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कचरा व पन्नियों को दबाने के लिए मिट्टी की मोटी परत बिछाने के लिए भी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम खण्डवा श्रीमती प्रीति यादव को निर्देष दिए कि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए कल ही समिति की बैठक आयोजित की जायें और लिए गए निर्णयों को शामिल करते हुए बैठक का कार्यवाही विवरण भी जारी किया जाये। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कचरे में दबी सड़क को प्राथमिकता से साफ कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउण्ड क्षेत्र में ट्बवेल खनन कराया जायें। श्री सिंह ने निर्देष दिए कि ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में मिट्टी डालकर उस पर पौधे लगाएं जायें। 

No comments:

Post a Comment