AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 13 March 2018

कन्या विवाह योजना में अपनी बेटी मांगई के हाथ पीले कर राधेष्याम हुआ निष्चित

सफलता की कहानी

कन्या विवाह योजना में अपनी बेटी मांगई के हाथ पीले कर राधेष्याम हुआ निष्चित

खण्डवा 13 मार्च, 2018  - खण्डवा जिले के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घाटाखेड़ी निवासी राधेष्याम भील और उसकी पत्नि गिरिजा बाई पिछले कई वर्षो से दिनरात इस चिंता में डूबा हुआ था कि गरीबी के कारण कैसे वह अपनी बेटी मांगई के हाथ पीले कर सकेगा। राधेष्याम ने अपनी बेटी मांगई के लिए लड़का तो देख रखा था, लेकिन धन के अभाव में अपनी बिटिया की शादी करना उसके लिए अत्यंत कठिन कार्य था। एक दिन किसी ने उसे बताया कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए सरकारी खर्चे से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते है साथ ही इन सम्मेलनों में सरकारी खर्चे पर ही कन्या को उपहार सामग्री भी दी जाती है। राधेष्याम ने भी इसके लिए आवेदन कर दिया और मंगलवार को पास के गांव बड़ौदा अहीर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपनी बिटिया की शादी के लिए आ गया, जहां प्रदेष के पषुपालन व मत्स्य पालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं विधायक श्रीमती योगिता बोरकर व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे की उपस्थित में कुल 380 गरीब कन्याओं के विवाह सम्पन्न हुए। अतिथियों ने वर-वधू को आषीर्वाद तो दिया ही साथ ही उपहार भी दिए गए। 
         घाटाखेड़ी गांव के राधेष्याम भील के घर जब से मांगई का जन्म हुआ था, तभी से उसे बेटी की शादी की चिंता सताने लगी थी। जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती गई राधेष्याम की चिंता भी बढ़ने लगी। बेटी जब 18 साल की हो गई तब से तो राधेष्याम बेटी की शादी की चिंता में और अधिक परेषान रहने लगा कि अपनी गरीबी के कारण कैसे वह शादी का खर्चा उठा पायेगा और शादी में बेटी को कैसे उपहार दे पायेगा। लेकिन गोड़या को जब से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी लगी तो उसे कुछ राहत महसूस हुई, उसने अपनी रिष्तेदारी में बेटी की शादी की चर्चा चलाई तो खण्डवा जिले के पंधाना विकासखण्ड के ग्राम जिरांदा निवासी सबल्या भील के बेटे सुनील के बारे में मालूम चला। राधेष्याम ने सुनील के पिता सबल्या से मांगई की शादी की बात चलाई और बात पक्की भी हो गई। ग्राम बड़ौदा अहीर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में राधेष्याम की बेटी मांगई की शादी भी सुनील के साथ हो गई। अब राधेष्याम और उसकी पत्नि गिरजा बाई अपनी बिटिया मांगई के हाथ पीले कर बहुत खुष और निष्चिंत है, क्योंकि उनकी बरसों पुरानी चिंता जो दूर हो गई है। राधेष्याम कहता है कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उसके जैसे लाखों गरीब पिताओं के लिए वरदान की तरह है। 

No comments:

Post a Comment