AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 March 2018

नई ई.व्ही.एम. प्राप्त करने के लिए अधिकारियों का दल गठित

नई ई.व्ही.एम. प्राप्त करने के लिए अधिकारियों का दल गठित

खण्डवा 20 मार्च, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बैंगलोर से नई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन निर्वाचन हेतु जिलो को उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने खण्डवा जिले के अधिकारियों का दल गठित किया है। जारी आदेष के अनुसार इन अधिकारियों को मषीन प्राप्त करने के पष्चात उसकी पावती मोबाइल एप्प के माध्यम से देनी होगी। जिन अधिकारियों की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है, उनमें प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री सी.जी. डबू को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि श्री आर.एस. डूडवे कोषालय अधिकारी, श्री ए.पी. साकल्ले विभागाध्यक्ष पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा श्री एम.डी. सुनवैया प्रभारी प्राचार्य आई.टी.आई. खण्डवा शामिल है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बेगलोर से मषीने प्राप्त कर उनके संचालन व संधारण के लिए मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति भी करायेंगे तथा मषीनों की एफ.एल.सी. कराकर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखना सुनिष्चित करें। 

No comments:

Post a Comment