AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 11 March 2018

अमानक बीजों के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक बीजों के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 11 मार्च, 2018  - गुरूदत्त बीज उत्पादक सहकारी संस्था कुमठा विकासखण्ड पंधाना द्वारा बेचा जा रहा गेहूॅं के बीज का परीक्षण कराया गया, परीक्षण के दौरान इस बीज के अमानक पाए जाने से उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उप संचालक कृषि श्री रामस्वरूप गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा मेसर्स सार्थक सीड्स एण्ड बायोटेक न्यू मण्डी रोड जिला होषंगाबाद से निर्मित तथा मेसर्स मंत्री मषीनरी स्टोर्स छनेरा विकासखण्ड हरसूद द्वारा बेचा जा रहा चना बीज का भी परीक्षक कराया गया, जिसमंे चना बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर उसके क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment