AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 21 March 2018

‘इण्डिया टुडे‘ समूह खण्डवा को साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु देगा अवार्ड

‘इण्डिया टुडे‘ समूह खण्डवा को साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु देगा अवार्ड
शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने जिला प्रषासन को दी बधाई

खण्डवा 21 मार्च, 2018 - जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे सम्पन्न हुई। बैठक में महापौर श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी व शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला प्रषासन व शांति समिति के संयुक्त प्रयासों से खण्डवा जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव का जो माहौल बना है उसके लिए इण्डिया टुडे समूह खण्डवा जिले को आगामी 29 मार्च को सम्मानित करने जा रहा है। शांति समिति के सदस्यों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को इसके लिए बधाई दी। महापौर श्री कोठारी ने शहर में शांति व्यवस्था व त्यौहारों को आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने पर जिला प्रषासन व शांति समिति के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को आगामी त्यौहारों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। 
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि रामनवमी व हनुमान जयंती के पर्व पर आयोजित होने वाले चल समारोह से पूर्व मार्ग की मरम्मत एवं साफ सफाई तथा नागरिकों के लिए पेयजल व्यवस्था की जायें। उन्होंने चल समारोह के मार्ग पर स्ट्रीट लाईट व्यवस्था में सुधार के भी निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गत दिनों होली एवं रंगपंचमी का पर्व आपसी सद्भाव के साथ सम्पन्न होने पर शांति समिति के सदस्यों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने कहा कि जिला प्रषासन के साथ साथ शांति समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से खण्डवा शहर की अच्छी छवि बनी है, जिसके परिणाम स्वरूप खण्डवा को इण्डिया टुडे समूह सम्मानित करने जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment