AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 17 March 2018

बचपन से वृद्धावस्था तक हर हाल में मददगार है प्रदेष सरकार - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

बचपन से वृद्धावस्था तक हर हाल में मददगार है प्रदेष सरकार
- स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह
हरसूद में सामूहिक विवाह सम्मेलन व अन्त्योदय मेला सम्पन्न



 खण्डवा 17 मार्च, 2018  - प्रदेष सरकार ने गरीबों , किसानों , मजदूरों, महिलाआंे , बच्चों , आदिवासियों सहित सभी वर्गो की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार की ये योजनाएं बच्चे के गर्भ में आने से लेकर षिक्षा दीक्षा, विवाह, रोजगार, वृद्धावस्था तथा अंतिम संस्कार जैसी सभी परिस्थितियों में नागरिकों को मदद दे रही है। यह बात प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने शनिवार को हरसूद में आयोजित अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दम्पत्तियों को विवाह के प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, एसडीएम श्री जगदीष मेहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम मंे स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कु. रेणू , मिष्ठी, नकाषा, वैदित्या, गितिषा को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर हरसूद की छात्रा अनुसुईया सोनी, पारष यर्दुवंषी व प्राची को पिंक ड्राइविंग लायसेंस भी प्रदान किए।
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर बताया कि आगामी षिक्षा सत्र में ग्राम पिपलानी, धनोरा, दगड़खेडी, भराड़ी, मदनी व माण्डला में हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा ग्राम गारबेड़ी, पलानी, सोनखेड़ी व टिमरनी में हाई स्कूल स्वीकृत किए जा रहे है। ये स्कूल आगामी 2 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 30-30 करोड़ रूपये लागत से 3 कन्या छात्रावास निर्मित हो चुके है। ये छात्रावास आषापुर, खालवा व रजूर में प्रारंभ हो चुके है। इन छात्रावासों की विषेषता यह है कि इनमें सभी वर्गो की छात्राएं मेरिट के आधार पर प्रवेष पा सकेंगी। षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने अपने संबोधन में बताया कि खण्डवा में भी आगामी 2 अप्रैल से 7 करोड़ रूपये से निर्मित 200 सीटर छात्रावास प्रारंभ होगा। प्रदेष के 41 जिलों में इस तरह के छात्रावास स्वीकृत किए गए। मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ होने के बाद अब बेटी के जन्म पर गरीब परिवारों में अब कोई दुखी नहीं होता। उन्होंने कहा कि पहले गरीब लोग अपनी बेटियों के विवाह करने में कर्ज में डूब जाते थे और कर्ज कभी छुपा नहीं पाते थे। अब सरकार ही सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर गरीबों की बेटियों के विवाह धूमधाम से करा रही है। 

No comments:

Post a Comment