AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 March 2018

बैतूल से हरदा व खण्डवा के लिए बनेगा फोरलेन मार्ग

बैतूल से हरदा व खण्डवा के लिए बनेगा फोरलेन मार्ग
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को दी परियोजना की जानकारी, मांगे सुझाव 


खण्डवा 16 मार्च, 2018  - शासन द्वारा माल दुलाई की दक्षता में वृद्धि के लिए इंटर कोरिडोर फीडर और तटीय सडको एवं आर्थिक गलियारो के विकास कार्यक्रम अंतर्गत बैतूल से हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 एवं बैतूल से खण्डवा राज्य राजमार्ग क्रमांक 26 के बीच फोरलेन मार्ग निर्माण प्रस्तावित है, इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिल्ली की कसलटेंसी फर्म को नियुक्त किया गया है। संबंधित फर्म द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे इस परियोजना के संबंध में प्रजेन्टेषन दिया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना भाटे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र, वनसंरक्षक श्री एस.के. सिंह, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय ग्रामीणजन मौजूद थे। इस दौरान कसलटेंसी द्वारा इस परियोजना के बारे में विस्तार से बताया गया, जिस पर क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा कुछ आपत्तियां दर्ज कराई गई। विधायक श्री वर्मा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. मिश्र ने कसलटेंसी फर्म के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की आपत्तियों का निराकरण करनेे के लिए कहा। बैठक में तय किया गया कि शीघ्र ही इस संबंध में दुबारा बैठक आयोजित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment