AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 5 March 2018

भूखण्डों के आवंटन के लिए कर सकते ऑनलाईन आवेदन

भूखण्डों के आवंटन के लिए कर सकते ऑनलाईन आवेदन

खण्डवा 5 मार्च, 2018  -  खण्डवा जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ाये जाने एवं प्रदेष के लोगों को रोजगार प्रदाय किये जाने के लिए खण्डवा से 10 कि.मी. दूर हरसूद रोड पर मध्यप्रदेष शासन के उद्योग नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग पूर्व नाम मध्यप्रदेष शासन वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग द्वारा 148 हेक्टेयर पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इस औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोल पम्प, वेयर हाऊस, शॉपिंग काम्पलेक्स इत्यादि की भी योजना तैयार की गई है। वर्तमान में उक्त क्षेत्र में 175 भूखण्ड तैयार किये गये हैं, इसमें 500 वर्ग मीटर से लेकर 20000 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र को बायपास से जोड़े जाने की योजना भी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है। राज्य शासन की औद्योगिक नीति के अनुसार उद्योगपतियों को भूखण्ड सब्सडाइज्ड् रेट पर दिये जा रहे हैं तथा स्थापित किये जाने वाले उद्योगों को राज्य शासन द्वारा घोषित समस्त सुविधाएं व रियायतें प्राप्त होंगी। पात्रता हेतु सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए जिला कलेक्टर द्वारा समिति में निर्णय लिया जायेगा तथा वृहद उद्योगों हेतु सुविधाएं मध्यप्रदेष ट्रायफेक द्वारा प्रदान की जायेगी। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिये भवन एवं मषीनरी में पूँजी निवेष की सीमा 5 करोड़ रूपये हैं तथा 5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक की राषि के उद्योग मध्यम उद्योगों में तथा 10 करोड़ से अधिक की राषि वाले उद्योग वृहद उद्योगों की श्रेणी में आयेंगे। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति उक्त भूखण्डों के आवंटन हेतु  http://invest.mp.gov.in/advancelandbookingakvn लिंक पर एनकेव्हीएन  इंदौर सेलेक्ट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मध्यप्रदेष शासन उद्योग नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग द्वारा मध्यप्रदेष औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, इंदौर को संचालन, संधारण एवं भूखण्ड आवंटन हेतु कार्य सौंपा गया है। अधिक जानकारी के लिये मध्यप्रदेष औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, इंदौर के अधिकारी, कार्यकारी संचालक श्री एच.आर. मुझाल्दा एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री अनिल अरोरा  से सम्पर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment