AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 March 2018

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने शबनम बी को दिलवाया श्रवण यंत्र

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने शबनम बी को दिलवाया श्रवण यंत्र 

खण्डवा 20 मार्च, 2018 - प्रत्येक मंगलवार की तरह आज भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने 106 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई में खण्डवा निवासी शबनम बी ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि वृद्धावस्था के कारण उसे सुनाई देना बंद हो गया है, अतः श्रवण यंत्र दिलाने की व्यवस्था की जाये, क्योंकि आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वो बाजार से श्रवण यंत्र नहीं खरीद सकती है। जिस पर उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री नागराज को श्रवण यंत्र तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उपसंचालक श्री नागराज ने कुछ ही मिनिटो में श्रवण यंत्र कार्यालय से मगाकर शबनम बी को कलेक्टर श्री सिंह के हाथो दिलवा दिया। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी आवेदको से अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका मौके पर ही निराकरण किया।
जनसुनवाई में रामेष्वर रोड निवासी वृद्धा मंगला बाई ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अपनी व्यस्था बताते हुए कहा कि उसके भाई ने उसे घर से निकाल दिया है अब रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को मंगला बाई को दादाजी वृद्धाश्रम भिजवाने के निर्देष दिए, जिस पर श्री नागराज उपसंचालक ने उसे तत्काल वृद्धाश्रम भिजवाया। जनसुनवाई में छैगांवमाखन निवासी प्रेमनारायण मीणा, हरसूद विकासखण्ड के ग्राम देवल्दी निवासी सगुन बाई व सेल्दामाल निवासी षिवदयाल भिलाला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदकों की पात्रता के आधार पर उन्हें आवास दिलाने के निर्देष दिए। ग्राम बोरखेड़ा खुर्द निवासी मदन गिरी ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत   1.20 लाख रूपये की मदद मिलना थी, लेकिन उसके खाते में 90 हजार रूपये ही आये है, शेष राषि दिलायी जाये, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित जनपद के सीईओ को मामले की जांच कर आवेदक को आवास सहायता योजना के तहत पूरी राषि दिलाने के निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment