AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 March 2018

21 मार्च को जिला चिकित्सालय में आयोजित होगा रक्तदान षिविर

21 मार्च को जिला चिकित्सालय में आयोजित होगा रक्तदान षिविर
कलेक्टर श्री सिंह ने समाजसेवी संगठनों व नागरिकों से की रक्तदान की अपील

खण्डवा 19 मार्च, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय खण्डवा में  शहर के गणमान्य नागरिकों , समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, चिकित्सको, तथा मेडिकल क्षेत्र से जुड़े व्यवसाइयो की बैठक ली तथा उनसे आगामी 21 मार्च को आयोजित होने वाले विषाल रक्तदान षिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस रक्तदान षिविर में  रक्तदान करने के लिए आयें। उन्होंने उपस्थित समाजसेवी संगठनों व मेडिकल क्षेत्रों से जुड़े व्यवसाइयो जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से अपील की कि इस रक्तदान षिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। 
 इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि षिविर के व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएषन के प्रतिनिधि, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव एसोसिएषन के प्रतिनिधि, अग्रवाल समाज व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने कलेक्टर श्री सिंह को आष्वस्त किया कि रक्तदान षिविर को सफल बनाने के लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिला चिकित्सालय खण्डवा के बाल शक्ति केन्द्र में यह स्वैच्छिक रक्तदान षिविर आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment