AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 March 2018

‘समाधान एक दिन‘ योजना से जिले के 2140 नागरिक हुए लाभान्वित

‘समाधान एक दिन‘ योजना से जिले के 2140 नागरिक हुए लाभान्वित 

खण्डवा 14 मार्च, 2018 - प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में समाधान एक दिन में सेवा प्रारंभ की गई है। यह जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों के लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। लोक सेवा शाखा के जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह जादम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर गत 5 फरवरी को समाधान एक दिन सेवा प्रारंभ की गई है। सभी तहसील मुख्यालयों के लोक सेवा केन्द्रों पर 7 मार्च से यह सेवा प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 14 विभागों की कुल 45 सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है। 
      समाधान एक दिन योजना के तहत अभी तक जिले में 2140 आवेदकों को उसी दिन सेवाएँ उपलब्ध करा दी गई। श्री जादम ने बताया कि इनमें से कुल 287 आवेदकों को चालू खसरा की प्रतिलिपियां उपलब्ध कराई गई, 4 आवेदकों को बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियां उपलब्ध कराई गई, 184 आवेदकों को चालू नक्षा की प्रतिलिपियां उपलब्ध कराई गई, 1075 आवेदकों को चालू खसरा एवं बी-1 की प्रतिलिपियां एक साथ उपलब्ध कराई गई, 1 आवेदकों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रथम बार स्वीकृति आदेष उपलब्ध कराया गया, 2 आवेदकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन पहली बार उपलब्ध कराई गई, 264 आवेदकों को कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपियां उपलब्ध कराई गई, 359 आवेदकों को कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र की प्रतिलिपियां उपलब्ध कराई गई।

No comments:

Post a Comment