AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 March 2018

21 मार्च को आयोजित होगा रक्तदान षिविर

21 मार्च को आयोजित होगा रक्तदान षिविर
रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने की रक्तदान की अपील

खण्डवा 14 मार्च, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने खण्डवा शहर में रक्तदान षिविर आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने आगामी 21 मार्च को आयोजित होने वाले इस रक्तदान षिविर में अधिक से अधिक नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की। बैठक में लेडी बटलर अस्पताल के प्रवेष द्वार के खराब सड़क मार्ग को पीआईयू के माध्यम से तत्काल सुधरवाने के निर्देष भी उन्होंने दिए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अनुषंसा पर ग्रामीण क्षेत्र की रोगी कल्याण समिति में डॉ. षिवषंकर गुर्जर, डॉ. पलास दवे, डॉ. महेन्द्र राजपूत व भवानी सिंह को सदस्य के रूप में शामिल किया जाये। बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री हरीष कोटवाले, श्री सुनील जैन के अलावा सिविल सर्जन श्री ओ.पी. जुगतावत , डॉ. शक्तिसिंह राठौर, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी सहित विभिन्न अधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा प्रदत्त वातानुकुलित एम्बूलेंस का किराया 2500 रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपये किया जाये, इसके अलावा सेवानिवृत्त लेखापाल राकेष श्रीवास्तव से 5000 रूपये प्रतिमाह दर पर रोगी कल्याण समिति के लेखा संधारण का कार्य कराया जाये। बैठक में जिला चिकित्सालय के कूलर, पंखे व एसी के वार्षिक रखरखाव कराने , अस्पताल के शौचालय के दरवाजे सुधरवाने तथा नई फिजियोथेरेपी मषीन से सिकाई की दर 50 रूपये प्रति मरीज करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

No comments:

Post a Comment