AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 12 March 2018

बैतूल से हरदा व खण्डवा के लिए फोरलेन मार्ग संबंधी बैठक 16 मार्च को

बैतूल से हरदा व खण्डवा के लिए फोरलेन मार्ग संबंधी बैठक 16 मार्च को

खण्डवा 12 मार्च, 2018  - शासन द्वारा माल दुलाई की दक्षता में वृद्धि के लिए इंटर कोरिडोर फीडर और तटीय सडको एवं आर्थिक गलियारो के विकास कार्यक्रम अंतर्गत बैतूल से हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 एवं बैतूल से खण्डवा राज्य राजमार्ग क्रमांक 26 के बीच फोरलेन मार्ग निर्माण प्रस्तावित है, इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिल्ली की कसलटेंसी फर्म को नियुक्त किया गया है। फर्म द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे 16 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे प्रजेन्टेषन दिया जायेगा। इस बैठक में क्षेत्रीय सासंद तथा जिले के विधायको के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, वनमण्डालिधकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम खण्डवा व हरसूद, तहसीलदार खण्डवा, हरसूद व खालवा तथा लोक निर्माण विभाग, पीआईयू एवं प्रधानमंत्री सड़क के कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment