AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 8 March 2018

पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 11 मार्च को

पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 11 मार्च को 

खण्डवा 8 मार्च, 2018  -  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण आगामी 11 मार्च रविवार को आयोजित होगा, जिसमें जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा बताया गया कि यह पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण है और इस चरण में जिले के जन्म से 5 वर्ष तक को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए 1534 टीकाकरण केन्द्र बनाये है व बी टाईप 1217 बूथ, सी टाईप टीम 317 तथा 38 ट्रांजिट टीम व 31 मोबाइल टीम बनाई गयी है। अभियान में कुल 3074 वैक्सीनेटर और 146 सुपरवाईजर तैनात किये जायेंगे है। 
जिला व खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता तथा अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगियों को प्रशिक्षित किया गया है। अभियान के पहले दिवस 11 मार्च रविार को बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को दवाई पिलाने कार्य किया जायेगा और जो बच्चे दवा पीने से छूट जाते है उन बच्चों को अगले दो दिन 12 व 13 मार्च को कार्यकर्ताओं व्दारा घर-घर जाकर दवाई पिलाने का कार्य किया जायेगा । 

No comments:

Post a Comment