AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 March 2018

सरकारी स्कूलों में लिखवाये जायेंगे प्रेरक उद्धरण

सरकारी स्कूलों में लिखवाये जायेंगे प्रेरक उद्धरण

खण्डवा 30 मार्च, 2018  - आयुक्त लोक शिक्षण श्री नीरज दुबे ने जिला शिक्षाधिकारियों को सरकारी स्कूलों की दीवारों पर प्रेरक उद्धरण लिखवाने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि पढ़ाई के दबाव में विद्यार्थी अवसादग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को समय-समय पर अवसादग्रस्त होने से बचाने के प्रयास किये जाते हैं।
आयुक्त श्री दुबे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जगह-जगह  विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग और उद्धरण लिखे हुए दिखेंगे, तो वे निश्चित ही इससे प्रेरित होंगे। श्री दुबे ने कहा है कि स्कूल की कक्षा में फ्लैक्स पर भी प्रेरक उद्धरण लिखवाये जा सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद की है कि विद्यार्थियों को प्रेरक उद्धरणों के साथ-साथ ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बारे में भी जरूर बतायें, जो पढ़ाई में तो बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता पाई है। आयुक्त श्री दुबे ने अपने पत्र में उदाहरण के तौर पर धीरूभाई अम्बानी, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स जैसे व्यक्तियों के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी है। 
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2 अप्रैल से शिक्षण सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं।

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ.शाह आज रोषनी में पेयजल योजना का करेंगे षुभारम्भ

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ.शाह आज रोषनी में पेयजल योजना का करेंगे षुभारम्भ

खण्डवा 30 मार्च, 2018 -  प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 31 मार्च को खालवा विकासखंड के ग्राम रोषनी में जल विकास निगम की पेयजल योजना का षुभारम्भ करेंगे । अगले दिन 1 अप्रेल को स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ग्राम खेडी एवं मच्छोडी में निर्मित होने उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर षुभारम्भ करेंगे। 
      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह 31 मार्च को प्रातः 10.30 बजे खंडवा से प्रस्थान कर खालवा विकासखंड के ग्राम रोषनी में दोपहर 12 बजे जल विकास निगम की समूह पेयजल योजना का षुभारम्भ करेंगे । स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह सायं 5 बजे रोषनी से प्रस्थान कर रात्रि 7 बजे खंडवा पहुंचेंगे । अगले दिन 1 अप्रेल को स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह प्रातः 11 बजे खंडवा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ग्राम खेडी पहुचेंगे एवं वहां निर्मित होने उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर षुभारम्भ करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे खेडी से रवाना होकर 2.30 बजे आषापुर पहुंचेंगे व स्थानीय कार्यक्रमोे में षामिल होंगे। तत्पष्चात  अपरान्ह 4.30 बजे आषापुर से रवाना होकर स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह सायं 5 बजे ग्राम मच्छोडी पहुचेंगे एवं वहां निर्मित होने उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर षुभारम्भ करेंगे। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह रात्रि 7 बजे मच्छोडी से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे खंडवा पहुंचेंगे ।

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास का गठन

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास का गठन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान की थी घोषणा

खण्डवा 29 मार्च, 2018  - ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की धातु प्रतिमा, अंतर्राष्ट्रीय वेदान्त संस्थान एवं संग्रहालय आदि की स्थापना और इनसे संबंधित विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों में मार्गदर्शन देने के लिये राज्य शासन ने जगदगुरू शंकराचार्य भारती तीर्थ महास्वामी श्रंगेरी पीठ को मुख्य मार्गदर्शक नियुक्त किया है। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान फरवरी 2017 में ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की स्थापना की घोषणा के पालन में यह कार्रवाई की गई है। 
न्यास में भारतीय ज्ञान और दर्शन के क्षेत्र के ख्याति प्राप्त 5 सदस्य और विभिन्न क्षेत्रों से दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्य नामांकित किया गया है। न्यासी सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम तीन वर्ष का होगा। 


नामांकित न्यासी सदस्यों में हिन्दू धर्म आचार्य सभा हरिद्वार के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, चिन्मय मिशन मुम्बई के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज, हिन्दू धर्म आचार्य सभा राजकोट के महासचिव स्वामी परमात्मानंद सरस्वती महाराज, लालेश्वर महादेव मंदिर बीकानेर के महंत स्वामी संबित सोमगिरि महाराज, आदिशंकर ब्रह्म विद्यापीठ उत्तरकाशी के आचार्य स्वामी हरिब्रह्मेन्द्रानन्द महाराज, विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदमश्री सुश्री निवेदिता रघुनाथ भिड़े और भारतीय शिक्षण मण्डल अहमदाबाद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर शामिल है। 

Wednesday 28 March 2018

कुछ ही घंटों में मिला सदाषिव की विकलांग पंेषन हुई स्वीकृत

सफलता की कहानी

कुछ ही घंटों में मिला सदाषिव की विकलांग पंेषन हुई स्वीकृत 

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - प्रदेष सरकार ने नागरिकों को आय, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा विकलांगता पेंषन जैसे प्रकरण स्वीकृत कराने में होने वाली परेषानी को ध्यान में रखते हुए ‘‘समाधान एक दिवस‘‘ योजना प्रारंभ की है। इसके तहत आवेदक को आवेदन के दिन ही लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से वांछित सेवा प्राप्त हो जाती है। तहसील पंधाना के ग्राम रूस्तमपुर निवासी श्री सदाशिव पिता रूखड़ू ने बताया कि वह बचपन में पोलियो की बीमारी के कारण विकलांग हो गया था। सदाषिव के साथियों ने उसे बताया था कि विकलांगों को सरकार पेंषन देती है , अतः उसने विकलांग पेंषन के लिए लोक सेवा केन्द्र जाकर आवेदन कर दिया। उसकी खुषी का तब ठिकाना न रहा जब उसे लोक सेवा केन्द्र संचालक ने बताया कि वह कुछ देर बाद आकर अपना पेंषन स्वीकृति आदेष ले जायें। पहले तो उसे विष्वास नहीं हुआ लेकिन एक-दो घंटे बाद जब वो लोक सेवा केन्द्र वापस पहुंचा तो उसका पेंषन स्वीकृति आदेष तैयार हो चुका था, जो उसे तुरंत दे दिया गया। 
सदाषिव ने बताया कि आवेदन के लिए जाते समय वह सोच रहा था कि विकलांग पेंषन स्वीकृत कराने में काफी परेषानी होगी क्योंकि उसने अपने पिता श्री रूखडू से सुन रखा था कि सरकारी काम कराने के लिए कार्यालयांे के चक्कर लगाते लगाते चप्पले घिस जाती हैं। लेकिन समाधान एक दिवस योजना के कारण उसकी समस्या का एक ही दिन में समाधान हो गया। सदाषिव कहता है कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों प्रारंभ की गई ‘‘समाधान एक दिवस‘‘ योजना उसके लिए तो वरदान सिद्ध हुई है। 

गेंहू उपार्जन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीवास्तव होंगे नोडल अधिकारी

गेंहू उपार्जन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीवास्तव होंगे नोडल अधिकारी 

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - रबी विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन नीति के अनुपालन में राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय हेतु एवं जिले में उपार्जन संबंधी सभी विषयों के लिये सिंगल पाईन्ट कान्टेक्ट के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

वैष्णोदेवी तीर्थदर्शन यात्रा हेतु 31 मार्च को जायेंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक

वैष्णोदेवी तीर्थदर्शन यात्रा हेतु 31 मार्च को जायेंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिक 31 मार्च 2018 को वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए विषेष रेलगाड़ी  प्रातः 10ः30 बजे रवाना होंगी। इस तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पार्वती बाई धर्मशाला में 31 मार्च को सुबह 8 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। यात्रियों से अपील की गयी है कि वे अपने साथ अपने आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लायें।

जिला स्तर पर 31 मार्च को कैंसर केयर कैम्प का आयोजन

जिला स्तर पर 31 मार्च को कैंसर केयर कैम्प का आयोजन

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - जिला चिकित्सालय में दिनांक 31 मार्च 2018 को प्रातः 8ः00 से कैंसर केयर कैम्प रखा गया है । जिसमें आने वाले कैंसर पीडि़तों की जाचं एवं उपचार निःशुल्क किया जायेगा । मुम्बई के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर व्दारा सेवायें दी जायेगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कैंसर के मरीजों सेे इस कैम्प में उपस्थित होकर जांच व उपचार करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि
अगर समय रहते कैंसर का इलाज न किया जाये तो यह प्रभावित अंग को बेकार कर देती हैं तथा पूरे शरीर को प्रभावित कर मौत का कारण बन सकती है । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ऐसे मरीजों जिनके मुंह में ना ठीक होने वाले छाले हो, निगलने में तकलीफ होती हो, सांस फूल जाती हो, वजन में अचानक कमी आ रही हो, शरीर के किसी भी भाग में लगातार दर्द रहता हो, त्वचा में घाव का ठीक न हो रहा हो, महिलाओं में महावारी के अलावा खून आता हो, मल के साथ खून आता हो, खांसी के साथ खून आता हो उन्हें कैंसर होने की संभावना रहती है। ऐसे मरीजों को तत्काल कैंसर रोग विषेषज्ञों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह लक्षण कैंसर एवं सामान्य रोग दोनो में पाया जा सकते है, जांच करन के बाद यह पता लग जाता है किं यह लक्षण कैंसर से संबंधित है या सामान्य रोग से। कैंसर का इलाज मुख्यतः 3 प्रकार से होता है जिसमें सर्जरी, रेडियोथेरेपी तथा कीमोथेरेपी है । यदि कैंसर का प्रथम स्टेज में ही पता लग जाता है तो ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है । 

अनीषा बी को अब नहीं फँूकना पड़ेगा चूल्हा

सफलता की कहानी

अनीषा बी को अब नहीं फँूकना पड़ेगा चूल्हा
उज्ज्वला योजना में अनीषा को सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्यूलेटर मिला निःषुल्क

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - सरकार द्वारा प्रारंभ उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा व रेग्यूलेटर मिलने से अब उनके घरों में धंुआ नहीं होता। उज्जवला योजना से इन गरीब महिलाओं के जीवन में उजियारा छा गया है। खण्डवा जिले के खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम बेनपुरा निवासी अनीषा बी को उज्जवला योजना के तहत स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिल गया है। अनीषा बी को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम सिहाड़ा में आयोजित खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में बुधवार को विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने गैस कनेक्षन के कागजात के साथ स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर सौंपे तो वो बहुत खुष हुई तथा कहने लगी कि वो पहले खाना बनाने में काफी परेषान होती थी, पर अब उसकी रसोई में न धुआं होगा और न ही रसोई के बर्तन अब काले होंगे।
अनीषा बी बताती है कि उसके पति अमजद की आय कम होने के कारण वो अब तक गैस कनेक्षन नहीं ले सकी थी। दूसरों के घरों में गैस कनेक्षन व गैस चूल्हे देखकर उसकी भी इच्छा होती कि वो भी लकड़ी, कोयले से घर का खाना बनाना छोड़कर स्टील के चूल्हे पर खाना बनाएं। अनीषा ने अपनी यह इच्छा पति अमजद को कई बार बतायी लेकिन वो भी धन के अभाव में बात टाल देता था। अभी कुछ दिन पूर्व पंचायत सचिव ने अमजद को बताया कि उसका नाम उज्जवला योजना के हितग्राहियों की सूची में आ गया है और शीघ्र ही गैस चूल्हा, सिलेण्डर व रेग्यूलेटर निःषुल्क मिल जायेगा। यह सुनकर अमजद बहुत खुष हुआ और घर जाकर पत्नि अनीषा को यह बात बतायी तो उसकी खुषी का भी ठिकाना न रहा। अब अनीषा और अमजद बहुत खुष हैं क्योंकि अब उनके घर में न बर्तन काले होंगे और न ही रसोईघर में धुएं से प्रदूषण होगा। खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम सिहाड़ा में आयोजित अन्त्योदय मेले में विधायक श्री वर्मा ने अनीषा बी के साथ साथ ललो बी पति इकबाल निवासी बेनपुरा, सुनीता पति ओमप्रकाष निवासी बेनपुरा, गुलाब पति अषोक निवासी बेनपुरा, उर्मिला पति अनिल निवासी बेनपुरा, सुनीता पति कंजुराम निवासी बेनपुरा, लक्ष्मीबाई पति घनष्याम निवासी बेनपुरा, गिरजा बाई पति पंचम सिंह निवासी बेनपुरा, सिलाबाई पति हुकुम निवासी सैयदपुर, सूरजबाई पति मुकेष निवासी सिवना को भी गैस कनेक्षन के कागजातों के साथ गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर भी प्रदान किए गए। 

जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 31 मार्च को

जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 31 मार्च को

खण्डवा 28 मार्च, 2018 - अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के अंतर्गत जिला सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग श्री नीरज पाराषर ने बताया कि यह बैठक 31 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, लंबित प्रकरणों की समीक्षा, अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत राहत स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा, न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, पीडि़तों को प्रदत्त यात्रा भत्ता पोषण आहार की समीक्षा, अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।

सिहाड़ा के अन्त्योदय मेले में ग्रामीणों को दी गई सहायता

सिहाड़ा के अन्त्योदय मेले में ग्रामीणों को दी गई सहायता

 खण्डवा 28 मार्च, 2018  - प्रदेष सरकार ने गरीबों , किसानों , मजदूरों, महिलाआंे , बच्चों , सहित सभी वर्गो की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। सरकार की ये योजनाएं सभी परिस्थितियों में नागरिकों को मदद दे रही है। यह बात खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने बुधवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम सिहाड़ा में आयोजित अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, उपाध्यक्ष श्री नगीन पाटीदार, नगर निगम अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 
विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष सरकार कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। इसलिए लगातार 5वें साल प्रदेष को कृषि कर्मण अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिहाड़ा की सिंचाई योजना लगभग 5 करोड़ रूपये लागत की है, इससे इस क्षेत्र के किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे और किसानों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में सड़कों, बिजली उत्पादन, स्कूल व अस्पताल भवनों के मामलों में प्रदेष की छवि बहुत खराब थी। अब मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष में सड़कों का जाल बिछ चुका है। बिजली का भरपूर उत्पादन होने से 24 घंटे बिजली मिल रही है तथा गांव गांव में स्कूल व अस्पताल भवन बन चुके है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रषांत दीक्षित ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रसिंह मण्डलोई ने किया। 
अन्त्योदय मेले में इन्हें दी गई सहायता
कार्यक्रम मंे विधायक श्री वर्मा ने ओजस्वी, इषिका, इषिता व भव्या को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम बोरगांव खुर्द के सरपंच को स्वच्छ भारत मिषन के तहत प्रथम पुरूस्कार 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। साथ ही द्वितीय पुरूस्कार 40 हजार रूपये सरपंच लौहारी को तथा तृतीय पुरूस्कार 30 हजार रूपये सतवारा के सरपंच को दिया गया। स्वच्छ भारत मिषन में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कुमारी षिवानी, प्रीति, गौरी, कल्याण, भावना, सोनू, लक्ष्मी, आरती व कमलेष को पुरूस्कार राषि भी विधायक श्री वर्मा ने वितरित की। अन्त्योदय मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किष्त कुल 17 हितग्राहियों को, सांसद निधि स्वेच्छानुदान की राषि 23 ग्रामीणों, राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 4 परिवारों को कुल 1 लाख रूपये की मदद दी गई। कर्मकार मण्डल के पंजीयन कार्ड कुल 11 मजदूरों को प्रदान किए गए। इसके अलावा 15 किसानों को उन्नत कृषि उपकरण व 10 किसानों को राजस्व विभाग द्वारा आवासीय पट्टे दिए गए।

दिनांक 28 मार्च 2018 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें......