AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 14 January 2018

विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए ‘‘प्रेरणा संवाद‘‘ कार्यक्रम आज से

विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए ‘‘प्रेरणा संवाद‘‘ कार्यक्रम आज से

खण्डवा 14 जनवरी, 2018 - प्रदेष सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लेपटॉप वितरण व मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना जैसी अनेकों योजनाओं प्रारंभ की है। इन योजनाओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदेष सरकार ने प्रेरणा संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसके तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रेरणा संवाद आयोजित किया जाएगा।  प्रेरणा संवाद मे जनप्रतिनिधि और अधिकारी विद्यार्थियों के बीच जाकर उन्हे शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे।  
जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि सभी शासकीय और निजी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 12वी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा संवाद होगा। इसमें विद्यालयवार जनप्रतिनिधि, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, लैपटॉप प्रदाय योजना की जानकारी देंगे। साथ ही  इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे।  

No comments:

Post a Comment