AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 January 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने ड्राइवर को बनाया ऑटो मालिक

सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने ड्राइवर को बनाया ऑटो मालिक
राजेष की आय बढ़कर हुई चार गुनी, परिवार में आई खुषहाली

खण्डवा 31 जनवरी, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा के शांतिनगर निवासी श्री राजेष सोनिया जो कि 4 माह पूर्व तक दूसरों की गाडि़यां चलाकर केवल 6 हजार रूपये महीने कमाते थे, अब ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर 25-30 हजार रूपये आसानी से हर महीने कमा लेते है। राजेष का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे 12 से 15 घंटे ऑटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है। 
  राजेष सोनिया ने बताया कि उनके पिता विद्युत मण्डल में ड्राइवर थे, इसलिए पढ़ाई पूरी होने के बात वे खुद भी ड्राइविंग की लाइन में आ गए और 4-5 वर्ष दूसरों की गाडि़या ड्राइव करके देखा तो 6 हजार रूपये महीने से अधिक आय नहीं बढ़ी। तभी सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सुना तो अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर पूछताछ की , जहां से उनका 2.58 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। पंजाब नेषनल बैंक टाउन हाल खण्डवा शाखा द्वारा दिए गए ऋण के साथ  78 हजार रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया। ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर राजेष बहुत खुष है तथा बताते है कि पहले 6 हजार रूपये महीने की आय में एक छोटे से कमरे में अपने दो बच्चों व पत्नि के साथ मुष्किल से गुजारा करते थे और बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे। इस योजना मंे मिली मदद के कारण आय बढ़कर लगभग 4 गुनी हो जाने से अब किराये का बड़ा मकान ले लिया है तथा 8 वर्षीय व 6 वर्षीय दोनों बच्चे भी इंग्लिष मीडियम प्रायवेट स्कूल में पढ़ने जाने लगे है। राजेष थोड़ी-थोड़ी बचत करके खुद का मकान भी बनाना चाहता है। राजेष ने बताया कि आर्थिक तंगी के दिनो में घर में धन की कमी के कारण हमेषा तनाव और कलह रहती थी, अब आय बढ़ने से घर में हँसी खुषी का महौल है और बच्चों के साथ अच्छे दिन बीत रहे है। 

No comments:

Post a Comment