AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 January 2018

आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
नये मतदाताओं को वितरित किये जायेंगे इपिक कार्ड, दिलाई जायेगी शपथ

खण्डवा 24 जनवरी, 2018 - राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को उनके फोटोयुक्त रंगीन परिचय पत्र वितरित किए जायेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल डामोर ने बताया कि इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर भी मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह उपस्थित रहेगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डामोर ने बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में स्कूल व कॉलेजो में मतदाता दिवस से संबंधित प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरूस्कृत भी किया जायेगा। 
मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

No comments:

Post a Comment