AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 17 January 2018

एकात्म यात्रा के समापन कार्यक्रम हेतु सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जायें - कलेक्टर श्री सिंह

एकात्म यात्रा के समापन कार्यक्रम हेतु सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जायें - कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा 17 जनवरी, 2018 - अगामी 22 जनवरी को एकात्म दर्षन यात्रा का समापन जिले के ओंकारेष्वर में होगा। इस अवसर पर आदि शंकराचार्य की 108 फीट उॅची अष्ट धातु की प्रतिमा का षिलन्यास कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों के संबंध में अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी कृत संकल्पित होकर कार्य करें । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बूटा सिंह इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, सहित विभिन्न अधिकारी  उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में देष भर के जाने माने साधु संत , कलाकार व विभिन्न विषयों के विद्वान उपस्थित होंगे। उन्होंने निर्देष दिए कि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने , खाने-पीने व शौचालय के लिए सभी आवष्यक इंतजाम सुनिष्चित किए जाये। उन्होंने जिला स्तर , सभी विकासखण्ड मुख्यालयों तथा ओंकारेष्वर में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देष भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले अतिथियों व श्रद्धालुओं को ओंकारेष्वर में कोई परेषानी न हो इसके लिए पेयजल, अस्थाई शौचालय व अस्थाई चिकित्सालय, पार्किंग, भोजन आदि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बैठक में कहा कि इस कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को फोटो युक्त परिचय पत्र जारी किए जायें ताकि ड्यूटी के दौरान आने जाने में उन्हें कोई परेषानी न हो। 

No comments:

Post a Comment