AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 January 2018

एकात्म यात्रा के समापन कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

एकात्म यात्रा के समापन कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 11 जनवरी, 2018 - अगामी 22 जनवरी को एकात्म दर्षन यात्रा का समापन जिले के ओंकारेष्वर में होगा। इस अवसर पर आदि शंकराचार्य की 108 फीट उॅची अष्ट धातु की प्रतिमा का षिलन्यास कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेष अनुसार मंच व्यवस्था के लिए श्री शाष्वत शर्मा एसडीएम खण्डवा व श्री अरविंद चौहान एसडीएम पुनासा तथा उप संचालक उद्यानिकी को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पुनासा श्री मनीष भारद्वाज व सीएमओ मूंदी श्री ईषांत धाकड़ को लगाया गया। इसी तरह पांडाल व्यवस्था का दायित्व कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री शैलेष जैन व एसडीएम पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी तथा जनपद पंधाना एवं हरसूद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। 
इसी तरह हेलीपेड व बेरिकेटिंग के लिए श्री एस.के. सिंह वनमण्डलाधिकारी व श्री मिथलेष निगोते कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एवं चंदर सिंह मंडलोई सीईओ जनपद खण्डवा की ड्यूटी लगाई गई है। पार्किंग स्थल संबंधी समस्त व्यवस्था एवं ग्रामीण मार्गो के सुदृढ़ीकरण का दायित्व कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री पवन बैरागी व महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क श्री पंवार को साैंपा गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षक यंत्री श्री कमलेष लाड़ , चिकित्सा संबंधी समस्त व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री रतन खण्डेलवाल, व सिविल सर्जन ओ.पी. जुगतावत को दायित्व सौंपा गया। अति विषिष्ट व्यक्तियों से संबंधी व्यवस्था के लिए श्री संजय भारद्वाज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, श्री के.एस. सोलंकी खाद्य अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम के दौरान वाहनों की उपलब्धता कराने की व्यवस्था के लिए एआरटीओ श्री जगदीष बिल्लौरे को दायित्व सौंपा गया है, जबकि अन्य जिलो से आने वाले वाहनों का दायित्व एसडीएम हरसूद श्री जगदीष मेहरा को सौंपा गया है। इस दौरान कानून व्यवस्था, संचार व्यवस्था तथा अन्य पत्राचार संबंधी समस्त दायित्व एडीएम श्री बूटा सिंह इवने एवं श्री अनिल डामोर संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर सफाई व अग्निषमन यंत्र संबंधी समस्त व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर निगम श्री जे.जे. जोषी को सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment