AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 4 January 2018

निःशुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर जिला अस्पताल में 7 जनवरी को

निःशुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर जिला अस्पताल में 7 जनवरी को

खण्डवा 4 जनवरी, 2018 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति खंडवा व्दारा  7 जनवरी 2018 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर जिला अस्पताल खण्डवा में आयोजित किया जायेगा, जो सिर्फ चिन्हित बीमारियों के लिए ही है। इस शिविर में वेदांता हॉस्पिटल इन्दौर, भंडारी हॉस्पिटल इन्दौर, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल इन्दौर, अरबिन्दो हॉस्पिटल इन्दौर, चोईथराम नेत्रालय इन्दौर, चोईथराम हॉस्पिटल इन्दौर, बिसोनिया हॉस्पिटल भोपाल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों की जांच करेगें तथा चयन उपरांत इलाज का प्राक्कलन देकर प्रकरण तैयार किये जाकर संबंधित अस्पतालों में निःशुल्क इलाज करवाया जावेगा। 
म.प्र राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् जिले के निवासी, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने (बी.पी.एल) परिवार के सदस्यों को शासन व्दारा चिन्हित गंभीर बीमारी होने पर इलाज के लिए 25 हजार से अधिकतम 2 लाख रूपये तक की राशि की स्वीकृति जांच एवं उपचार हेतु प्रदान की जोयगी। म.प्र राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के लिए चिन्हित बीमारियां कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, हृदय शल्य क्रिया, रीनल(किडनी) सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन, घुटना बदलना, हिप (कुल्हा) ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्य क्रिया, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, वेसक्युलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्ममेशन सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रेक्चर, क्रोनिक रीनल डिसिसेस (हीमो डायलीसिस) शामिल है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् एपीएल व बीपीएल परिवारों के जन्म से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जो जन्मजात विकृति वाले है जैसे - जन्मजात दोष उनमें न्यूरल टयूब डिफेक्ट, क्लब फुट, डेवल्पमेंट डिस्प्लेसिया हिप, जन्मजात मोतीयाबिंद, जन्मजात बहरापन, हृदय रोग, आंखो का भैगापन, तिरछापन, नाक कान गले की बीमारी शामिल है। शिविर में शासन व्दारा अधिकृत प्राईवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व्दारा 7 जनवरी 2018 को जिला अस्पताल खंडवा में जांच कर प्रकरण बनाया जावेगा एवं इलाज के लिए सम्बन्धित अस्पतालों में भेजने हेतु तारीख दी जावेगी।
आवश्यक दस्तावेज साथ लावें जिसमें आधार कार्ड, समग्र आई.ई.डी. 2 फोटो, मूल निवासी प्रमाण-पत्र,बी पी.एल. कार्ड, बीमारी से संबंधित चिकित्सीय जांच रिपोर्ट। उक्त बीमारियों से ग्रसित हितग्राही खंडवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर दादाजी वार्ड तथा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें। पूर्व रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ऐसे सभी मरीजों से अपील है कि वे इस शिविर में अवश्य लाभ उठावें । 

No comments:

Post a Comment