AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 14 January 2018

आंेकारेष्वर मंे आज सायं 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

आंेकारेष्वर मंे आज सायं 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

खण्डवा 14 जनवरी, 2018 - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय निर्वाचन के तहत राजनैतिक दलो और अभ्यर्थियो के मार्गदर्शन के लिये जारी की गई आदर्श आचरण संहिता में दिये गये निर्देशो के अनुसार 15 जनवरी को सायं 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार ओंकारेष्वर नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान 17 जनवरी को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा । 
चुनाव आयोग ने सभी दलो और अभ्यर्थियो को ऐसे सभी कार्यो से ईमानदारी के साथ बचने के निर्देश दिये है, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को डराना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर मत संयाचना करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय खत्म होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान सार्वजनिक संभाएं करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्र तक ले जाना और वहॉ से वापस लाना जैसे कार्यो को आचार संहिता का उल्लघन माना जायेगा तथा दोषी व्यक्ति विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment