AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 January 2018

23 से 30 जनवरी तक होंगे नर्मदा जयंती संबंधी आयोजन

23 से 30 जनवरी तक होंगे नर्मदा जयंती संबंधी आयोजन

खण्डवा 23 जनवरी, 2018 -  नर्मदा जयंती पर 23 से 30 जनवरी तक नर्मदा बेसिन के सभी 16 जिलों के ग्रामों में कार्यक्रम होंगे। समिति उद्देश्यों से ग्रामीणों को अवगत करवाने के लिये नर्मदा सेवा समिति के सदस्य अपनी ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों में घर-घर जाकर सम्पर्क करेंगे। लोगों को नर्मदा संरक्षण के विषय पर जानकारी देने के साथ ही आयोजित होने वाली गतिविधियों में सहभागी बनने का आह्वान करेंगे। इस दौरान ग्रामों में ग्राम चौपाल भी आयोजित होगी, जिसमें पिछले दिनों नर्मदा संरक्षण के लिये किये गये कार्यों की समीक्षा और भविष्य के लिये रणनीति तय की जायेगी।
नर्मदा जयंती सप्ताह के दौरान नर्मदा बेसिन जिलों के ग्रामों में रासायनिक खादों के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी और जैविक खेती अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, निजी भूमि पर फलदार पौधे लगाने की योजना की जानकारी देकर लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। नर्मदा जयंती सप्ताह को अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को भी नर्मदा नदी के महत्व, वर्तमान परिदृश्य, संरक्षण की आवश्यकता और संरक्षण की विधियों से अवगत करवाने के लिये नर्मदा संरक्षण विषय पर नारा-लेखन, प्रतियोगिता आदि नर्मदा संरक्षण रैली और दीवार-लेखन भी किया जायेगा। स्थानीय जन-सहभागिता से स्थानीय जल-स्रोतों, नर्मदा नदी के घाटों की साफ-सफाई के साथ ही घाटों पर नर्मदा जी की सामूहिक आरती, पूजन और जन-संवाद कार्यक्रम होंगे। ग्राम चौपाल में लोगों को शौचालय के उपयोग के लिये संकल्प दिलाया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई और श्रमदान से सोख्ता गढ्ढों के निर्माण के लिये प्रेरित किया जायेगा।
सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में ग्राम के लोगों, विशेषकर महिलाओं के साथ नशामुक्ति पर संवाद कार्यक्रम, ग्राम में रैली निकालना और ग्राम चौपाल में नशा करने वाले लोगों को नशा छोड़ने के लिये संकल्प दिलाना भी शामिल है। ग्रामों में भजन मण्डलियों और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के बाद ओडीएफ की घोषणा, नर्मदा तटों पर स्थापित विसर्जन कुण्ड और चेंजिंग-रूम की साफ-सफाई की जायेगी।
सप्ताह के दौरान ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित आवासों में लाभार्थियों का गृह-प्रवेश करवाया जायेगा। मत्स्य विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के मछुआरों को मत्स्याखेट उपकरण वितरित किये जायेंगे। कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों का चयन कर बर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करवाना शुरू किया जायेगा। नर्मदा किनारे की पंचायतों के कृषकों के यहाँ से मृदा नमूनों का परीक्षण करवाया जाकर मृदा स्वास्थ्य पत्रकों का वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही बॉयोगैस संयंत्र की स्थापना, हितग्राहियों का चयन और निर्माण प्रारंभ करवाना आदि कार्य किये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment