AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 January 2018

मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 11 से 25 जनवरी तक

मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 11 से 25 जनवरी तक

खण्डवा 11 जनवरी, 2018 - मिशन परिवार विकास पखवाड़ा अंतर्गत 11 से 25 जनवरी 2018 तक परिवार कल्याण के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में दम्पत्तियों को अवगत कराया जायेगा।  भारत सरकार ने पुरूष नसबंदी कराने पर रू. 3000/- और प्रेरक को रू. 400/- व महिला नसबंदी कराने रू. 2000/- और प्रेरक को रू. 300/- दिये जाते है । बच्चों में अन्तराल रखने के लिए बहुत ही सरल उपाय भरत शासन व्दारा अन्तरा और छाया गर्भनिरोधक नये साधनों  के माध्यम से आसानी से अंतर रख सकते है । 
उल्लेखनीय है कि छाया एक गर्भ निरोधक गोली है जो तीन माह तक सप्ताह में दो गोली और इसके पश्चात् प्रति सप्ताह एक गोली खाने से बच्चों में अंतर रख सकते है । इसी प्रकार अंतरा एक इंजेक्शन है तीन-तीन माह के अंतराल से लगाया जाता है यह भी गर्भनिरोध का आसान तरीका है । यह सभी शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है । प्रति सोमवार छैगावंमाखन, ख्ंाडवा में महिला व पुरूष नसबंदी, प्रति शुक्रवार को सुलगांव, पुनासा, मून्दी और पंधाना में, इसी प्रकार प्रति शुक्रवार को सिंगोट, खालवा, हरसूद में महिला व पुरूष नसबंदी की जाती है । साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व्दारा योग्य दम्पत्ति के घर-घर जाकर उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग हेतु प्रेरित किया जाता है ।  

No comments:

Post a Comment