AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 January 2018

कुपोषण दूर करने हेतु आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता करें अधिकतम प्रयास - कलेक्टर श्री सिंह

कुपोषण दूर करने हेतु आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता करें अधिकतम प्रयास - कलेक्टर श्री सिंह 

खण्डवा 31 जनवरी, 2018 - खण्डवा जिले के कुछ क्षेत्रों मंे बच्चों में कुपोषण का स्तर सुधारे जाने की आवष्यकता है। इस कार्य के लिए महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ता अपना अधिकतम प्रयास करें, उन्हें इस कार्य के लिए हर संभव मदद दिलाई जायेगी। यह बात कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बुधवार को गौरीकुंज सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल व एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित खण्डवा विकासखण्ड की आषा कार्यकर्ता , स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , पंचायत सचिव व पटवारी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर उनके अनुभव सुने और कुपोषण का स्तर सुधारने के लिए उनसे जरूरी सुझाव मांगे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आषा कार्यकर्ता , स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठान ले तो जिले से कुपोषण की समस्या खत्म हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से जंग में सभी के मिलेजुले प्रयासों की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए पोषण आहार के साथ साथ शुद्ध पेयजल व भोजन में स्वच्छता जरूरी है, क्योंकि दूषित पानी व भोजन से बच्चे को दस्त व डायरिया की समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आंगनवाड़ी केन्द्रों के नियमित निरीक्षण किए जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर माह की 3 तारीख तक बच्चों के वजन व टीकाकरण की जानकारी जमा करायें। उन्होंने सभी एएनएम को इस तरह की जानकारी आरसीएच के पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देष दिए। 
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं को प्रसव के बाद अस्पताल से छुट्टी होने से पूर्व प्रसुति सहायता योजना की राषि वितरित की जाये। उन्होंने कहा कि प्रसूता महिलाआंे को यह समझाइष दी जाये कि बच्चे को जन्म के तत्काल बाद माँ का गाढ़ा पीला दूध अवष्य पिलाया जाये तथा माताओं को यह समझाया जाये कि बच्चों को 6 माह की आयु तक मॉं के दूध के अलावा कोई आहार या पानी न दिया जाये। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि सभी पंचायत सचिवों व पटवारियों को भी कुपोषण से जंग में बराबरी से साथ देना है। उन्होंने समझाइष दी कि पंचायत सचिव व पटवारी भी गांव में आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाकर बच्चों के पोषण स्तर पर नजर रखे, कुपोषित बच्चों के माता पिता को आवष्यकता अनुसार मदद उपलब्ध कराये। उन्होंने पंचायत सचिवों से कहा कि कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर सुधारने में योगदान करना एक पुण्य कार्य है, इस कार्य में तन-मन-धन से हरसंभव योगदान दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण आहार समय पर दिया जा रहा है, इसके अलावा पैकेट बंद टेक होम राषन भी दिया जा रहा है। अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराया जाता है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र की महिलाओं के विवाह पंजीयन, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन तथा नवजात षिषुओं के पंजीयन समय पर करें तथा उन्हें आवष्यकता अनुसार टीकाकरण व पोषण आहार उपलब्ध कराने में मदद करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने चीराखदान क्षेत्र में नागरिकों की समस्याएं सुनी

कलेक्टर श्री सिंह ने चीराखदान क्षेत्र में नागरिकों की समस्याएं सुनी

खण्डवा 31 जनवरी, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बुधवार शाम को चीराखदान क्षेत्र में नगर निगम की मल्टी कॉलोनी जाकर वहां के नागरिकों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी तथा नगर निगम आयुक्त को उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि यदि वे भागीदारी करें तो जनभागीदारी से कॉलोनी में एक अच्छा पार्क विकसित किया जा सकता है, जिस पर महिलाओं ने सहमति दी। महिलाओं  ने इस दौरान नगर निगम द्वारा बनाये गए मकानों की गुणवत्ता की षिकायत की तथा बताया कि इस कॉलोनी में नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे काफी परेषानी होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज ही कॉलोनी में डस्टबिन रखवाने तथा कचरा संग्रहण गाड़ी कल से ही भिजवाने तथा कॉलोनी के शौचालय के भरे हुए चेम्बर खाली करवाने के निर्देष नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी को दिए। उपस्थित महिलाओं ने पास ही में स्थित शराब की दुकान के कारण भी कॉलोनी के नागरिकों को आने वाली परेषानी के बारे में बताया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने बताया कि कुल 786 फ्लेट बनकर तैयार हो चुके है और जरूरतमंद आवासहीनों को आवंटित किए जा चुके है। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने ड्राइवर को बनाया ऑटो मालिक

सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने ड्राइवर को बनाया ऑटो मालिक
राजेष की आय बढ़कर हुई चार गुनी, परिवार में आई खुषहाली

खण्डवा 31 जनवरी, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा के शांतिनगर निवासी श्री राजेष सोनिया जो कि 4 माह पूर्व तक दूसरों की गाडि़यां चलाकर केवल 6 हजार रूपये महीने कमाते थे, अब ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर 25-30 हजार रूपये आसानी से हर महीने कमा लेते है। राजेष का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे 12 से 15 घंटे ऑटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है। 
  राजेष सोनिया ने बताया कि उनके पिता विद्युत मण्डल में ड्राइवर थे, इसलिए पढ़ाई पूरी होने के बात वे खुद भी ड्राइविंग की लाइन में आ गए और 4-5 वर्ष दूसरों की गाडि़या ड्राइव करके देखा तो 6 हजार रूपये महीने से अधिक आय नहीं बढ़ी। तभी सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सुना तो अन्त्यवसायी कार्यालय जाकर पूछताछ की , जहां से उनका 2.58 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। पंजाब नेषनल बैंक टाउन हाल खण्डवा शाखा द्वारा दिए गए ऋण के साथ  78 हजार रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया। ऑटो रिक्षा के मालिक बनकर राजेष बहुत खुष है तथा बताते है कि पहले 6 हजार रूपये महीने की आय में एक छोटे से कमरे में अपने दो बच्चों व पत्नि के साथ मुष्किल से गुजारा करते थे और बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे। इस योजना मंे मिली मदद के कारण आय बढ़कर लगभग 4 गुनी हो जाने से अब किराये का बड़ा मकान ले लिया है तथा 8 वर्षीय व 6 वर्षीय दोनों बच्चे भी इंग्लिष मीडियम प्रायवेट स्कूल में पढ़ने जाने लगे है। राजेष थोड़ी-थोड़ी बचत करके खुद का मकान भी बनाना चाहता है। राजेष ने बताया कि आर्थिक तंगी के दिनो में घर में धन की कमी के कारण हमेषा तनाव और कलह रहती थी, अब आय बढ़ने से घर में हँसी खुषी का महौल है और बच्चों के साथ अच्छे दिन बीत रहे है। 

Tuesday 30 January 2018

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेष परीक्षा स्थगित

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेष परीक्षा स्थगित 

खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पंधाना ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को नवोदय विद्यालय में प्रवेष के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की आगामी तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा। 

अधिकारी कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

अधिकारी कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि 

खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने मौनधारण कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर सुश्री प्रीति यादव व दिलीप यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

खेत तीर्थ योजना के तहत किसानों का दल महाराष्ट्र दौरे पर हुआ रवाना

खेत तीर्थ योजना के तहत किसानों का दल महाराष्ट्र दौरे पर हुआ रवाना

खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - मुख्यमंत्री खेततीर्थ योजना एवं कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत जिले के कृषकांे को कृषि, उद्यानिकी एवं पषुपालन की नवीन उन्नत तकनीकों से रूबरू कराने के उद्देष्य से 60 कृषकों के एक भ्रमण दल को मंगलवार को उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता एवं कार्यक्रम समन्वय कृषि विज्ञान केन्द्र श्री डी.के. वाणी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषकों का दल महाराष्ट्र के विभिन्न संस्थानों जलगांव, नासिक, पूना, राहुरी, औरगाबाद आदि का भ्रमण कर खेती की उन्नत तकनीकों से रूबरू होकर अपने खेत पर भी इनका उपयोग करेंगे एवं ग्राम के अन्य कृषकों से भी इस संबंध में अवगत करायेंगे ताकि कृषि की आय को बढ़ाया जा सकें। 

‘‘बीमारी सहायता योजना‘‘ से राधा को मिला नवजीवन

सफलता की कहानी
‘‘बीमारी सहायता योजना‘‘ से राधा को मिला नवजीवन

खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - पंधाना तहसील के ग्राम पोखरखुर्द निवासी बद्रीलाल की बेटी कुमारी राधा दागोडे काफी समय से परेषान थी, जरा सा चलती या खेलती तो सांस फूलने लगती, धीरे-धीरे वजन भी घटने लगा और राधा बहुत कमजोर हो गई। इस कारण से माता पिता ने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी। डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने बताया कि राधा के हृदय में कुछ खराबी है। जिला अस्पताल खण्डवा में विस्तृत चेकअप कराने पर ज्ञात हुआ कि उसके हृदय के दो वॉल्व खराब है, इस कारण से यह समस्या चल रही है। गरीबी के कारण हृदय के दो वॉल्व बदलवाना बद्रीलाल के बस की बात नहीं थी, क्योंकि लाखों का खर्चा उठाना उसके लिए असंभव सा था। 
बद्रीलाल को गांव में किसी ने बताया कि प्रदेष सरकार की बीमारी सहायता योजना के तहत बेटी के इलाज के लिए मदद मिल सकती है। बद्रीलाल ने खण्डवा जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी समस्या बतायी। उन्होंने इंदौर के किसी बड़े अस्पताल में राधा का स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उसके हृदय रोग के उपचार के लिए एस्टिमेट बनवाने को कहा। बद्रीलाल ने इंदौर के सी.एच.एल. अपोलो अस्पताल में सम्पर्क किया, जहां डॉक्टरों ने उसे 1.65 लाख रूपये का खर्चा ऑपरेषन के लिए बताया। वहां से एस्टिमेट लेकर बद्रीलाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्डवा से मिला। उसकी बेटी का प्रकरण विधिवत स्वीकृत हो गया और उसके दोनो वॉल्व बदलने के लिए कुल 1.65 लाख रूपये की मदद मिल गई। इंदौर के सी.एच.एल. अपोलो अस्पताल में ऑपरेषन होने के बाद से राधा अब सामान्य बच्चों की तरह जीवन यापन कर रही है और पढ़ाई भी दोबारा शुरू कर दी।

उपसंचालक उद्यानिकी श्री पटेल सहित 8 का सेवानिवृति पर हुआ सम्मान

उपसंचालक उद्यानिकी श्री पटेल सहित 8 का सेवानिवृति पर हुआ सम्मान


खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनवरी माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 8 अधिकारी कर्मचारियों का सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुए उप संचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल, किषोरीलाल बिले, श्री राधेष्याम पाटीदार, श्री गणेष बिहारी शर्मा, श्री मंगत्या ठाकुर, श्री गुलाब सिंह ठाकुर, श्रीमती हंसा गंगराडे पर्यवेक्षक एवं श्रीमती संध्या गंधे प्राध्यापक को सम्मानित किया गया। सहायक कलेक्टर श्री यादव ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालयों के सम्पर्क में रहे तथा समाज सेवा के कार्यो में अपने आप को व्यस्त रखे। जिला पंेषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली ने इस अवसर पर बताया कि सभी के पेंषन भुगतान आदेष तैयार कर आज कार्यक्रम में वितरित किए गए हैं। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन किया। इस दौरान उप संचालक उद्यानिकी श्री पटेल व श्रीमती हंसा गंगराडे पर्यवेक्षक एवं श्रीमती संध्या गंधे प्राध्यापक ने भी संबोधित किया। 

जनसुनवाई में देरी से आने वाले 12 अधिकारियों को नोटिस जारी

जनसुनवाई में देरी से आने वाले 12 अधिकारियों को नोटिस जारी

खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - प्रत्येक मंगलवार की तरह आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान निर्धारित समय पर उपस्थित न होने वाले एक दर्जन अधिकारियों का एक दिवस का वेतन काटने के लिए कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है। जनसुनवाई में देर से अनुपस्थित होने वाले अधिकारियों में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री रविष श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम श्री जे.जे. जोषी, जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगषाही, जिला मत्स्य अधिकारी श्री अभिषेक सोनी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पवन बैरागी, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे, जिला पंेषन अधिकारी श्री आर. एस. गवली, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मीना डाबर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सुश्री मिथलेष निगौते, उपसंचालक पषु चिकित्सा श्री जितेन्द्र कुल्हारे एवं आरटीओ श्री जगदीष बिल्लौरे शामिल हैं।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

खण्डवा 30 जनवरी, 2018 - प्रत्येक मंगलवार की तरह आज भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने 100 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, श्री अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर सुश्री प्रीति यादव व दिलीप यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई मंे पुनासा तहसील के ग्राम गोहलगांव निवासी शंकर पिता गणपत , सोनगिर पंधाना की श्रीमती बसीरन बी, तथा खण्डवा तहसील के ग्राम रेमापुर निवासी बलीराम कुन्बी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए मदद हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंचायत के सीईओ को प्रकरण के निराकरण के लिए निर्देष दिए। जनसुनवाई में इसके अलावा ग्राम पिपल्या तहार की रमन बाई ने अपनी वृद्धावस्था पेंषन बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन का परीक्षण कर पात्रता के अनुसार पेंषन राषि दिलाने के निर्देष दिए। 
इसके अलावा संतरा बाई निवासी खण्डवा ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उसके पति गोपाल राठौर एनएचडीसी में वाटरमेन के पद पर कार्यरत् थे तथा ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। संतरा बाई ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एनएचडीसी के अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के इस प्रकरण का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देष दिए। ग्राम नहाल्दा की श्रीमती अष्विनी बाई ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अपने पति व देवरो के द्वारा प्रताडि़त किए जाने व दहेज के लिए परेषान किए जाने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने महिला सषक्तिकरण अधिकारी को उषा किरण योजना के तहत पीडि़ता को मदद दिलाने के निर्देष दिए। खण्डवा निवासी दिनेष निगम ने विकलांग पेंषन के लिए तथा ग्राम भकराड़ा की दुर्गाबाई बलाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में आवेदनों के निराकरण के निर्देष दिए।