AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 7 December 2017

‘‘एकात्म यात्रा‘‘ के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

‘‘एकात्म यात्रा‘‘ के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2017 - आदि षंकराचार्य की प्रतिमा निर्माण के लिए धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान हेतु प्रदेष के विभिन्न जिलो मंे एकात्म यात्रा 19 दिसम्बर से 22 जनवरी के बीच आयोजित होगी। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने यात्रा के कुषल संचालन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र को नियुक्त किया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री सचिन षिम्पी की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा के प्रचार-प्रसार तथा गांव गांव में दीवार लेखन एवं गांवों में स्वागत एवं कलष यात्रा के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को दायित्व सौंपा गया है। धातु पात्र में गांव की मिट्टी को संकलित जनसंवाद स्थल तक ले जाने का दायित्व सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सौंपा गया है। एकात्म यात्रा में शामिल यात्रियों के स्वल्पाहार व भोजन व्यवस्था के लिए जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी  को जिम्मेदारी दी गई है। नगरीय क्षेत्र में जनसंवाद के लिए सभी व्यवस्था का दायित्व नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया है। ओंकारेष्वर , पुनासा, में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए एसडीएम पुनासा को, ग्राम सहेजला जनसंवाद कार्यक्रम के लिए एसडीएम खण्डवा, हरसूद जनसंवाद के लिए एसडीएम हरसूद, पंधाना, छैगांवमाखन में जनसंवाद के लिए संबंधित एसडीएम व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। यात्रियों के रात्रि विश्राम , आवास व शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित तहसीलदारों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रात्रि विश्राम स्थल ओंकारेष्वर व मूंदी में आदि शंकराचार्य के जीवन दर्षन केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का दायित्व उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को सौंपा गया है। स्कूलों में आदि षंकराचार्य पर केन्द्रित प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला षिक्षा अधिकारी , महाविद्यालयों मंे इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय एसएन कॉलेज को दायित्व सौंपा गया है। एकात्म यात्रा पहुंचने से पूर्व मुनादी के लिए तहसीलदारों को , एकात्म यात्रा के दौरान पादूका पूजन व धातु पात्र में मिट्टी संकलन की व्यवस्था की जिम्मेदारी उपसंचालक कृषि व उद्यानिकी तथा जनपद के सीईओ को सौंपी गई है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना जन अभियान परिषद द्वारा की जायेगी। यात्रा मार्ग में दिषा सूचक अंकन तथा यात्रा मार्ग की साफ सफाई व पानी छिड़काव के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिए गए है। यात्रा के लिए 3 बड़े व 3 छोटे वाहन की व्यवस्था का दायित्व जिला परिवहन अधिकारी , यात्रा के साथ एम्बूलेंस की व्यवस्था दायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को , संवाद स्थलों पर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण की व्यवस्था के लिए वनमण्डलाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

No comments:

Post a Comment