AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 5 December 2017

लोक अदालत मंे प्रकरणों का त्वरित निराकरण करायें

लोक अदालत मंे प्रकरणों का त्वरित निराकरण करायें

खण्डवा 5 दिसम्बर, 2017 - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार एवं माननीय श्री एस. एस. रघुवंशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दिनांक 9 दिसंबर 2017 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये नेशनल लोक अदालत में रखे गये न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिले में कुल 21 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया है।  गठित हुई खंडपीठों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों पर विचार कर राजीनामा योग्य प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मण्डलोई ने पक्षकारों एवं आमजन से अपील की है कि वे नेशनल लोक अदालत की जानकारी देकर लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों में आपसी राजीनामें के आधार पर प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करें, जिससे पक्षकारों के श्रम, समय एवं धन की बचत हो सकें।

No comments:

Post a Comment