AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 December 2017

अमानक बीजों के क्रय, विक्रय व भण्डार पर प्रतिबंध

अमानक बीजों के क्रय, विक्रय व भण्डार पर प्रतिबंध

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2017 - किसान बीज उत्पादक विपणन सहकारी समिति मर्यादित अहमदपुर खैगांव जिला खण्डवा द्वारा उत्पादित एवं किसान बीज उत्पादक विपणन सहकारी समिति मर्यादित अहमदपुर खैगांव द्वारा विक्रय , गुरूदत्त बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित कुमठा जिला खण्डवा द्वारा उत्पादित व विक्रय एवं के.डी.एम. सीड्स रेहमापुर इन्दौर रोड द्वारा उत्पादित एवं मंत्री मषीनरी स्टोर्स छनेरा द्वारा विक्रय किये जा रहे गेहूँ बीज की उज्जैन स्थित प्रयोगषाला में जांच कराई गई, जिसमें ये बीज अमानक स्तर के पाये गये हैं। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि अमानक पाये जाने से इन बीजों के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी प्रकार सार्थक सीड्स एण्ड बायोटेक चिमलास रोड हतवास पिपरिया जिला होषंगाबाद द्वारा उत्पादित व मंत्री मषीनरी स्टोर्स छनेरा द्वारा विक्रय किया जा रहा चना बीज जो कि जेजी-130 किस्म का है, इस बीज की उज्जैन स्थित प्रयोगषाला में जांच कराई गई, जिसमें ये बीज भी अमानक स्तर का पाया गया है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इसके क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment