AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 December 2017

स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 8 दिसम्बर, 2017 - नर्सिंग टेªनिंग सेंटर जिला अस्पताल में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा सभी बी.एम.ओ.,सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाईजर, बी.ई.ई, बी.पी.एम., बी.सी.एम., को आवश्यक निर्देश देते हुए समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और शासन की जनकल्याणाकारी योजनाओं की समीक्षा की गई । परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत कम उपलब्धि पर नारजगी व्यक्त करते हुए बीएमओ को ब्लॉक पर अधिक केम्प लगाकर नसबंदी कार्य किया जावें, साथ ही टीकाकरण में कम प्रतिशत होने पर छूटे बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जावें । जिले में शतप्रतिशत् पूर्ण टीकाकरण हो सभी हितग्राहियों का मातृत्व एवं शिशु कार्ड भरा जाए और कोई भी बच्चा व गर्भवती महिलायें टीकाकरण से वंचित न हो इसकी जबाबदारी सुपवाईजर, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर ओर बीएमओ की होगी, साथ ही शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो इसके लिए बीएमओ खालवा व पंधाना में डिलेवरी पाईंट बनाने के निर्देश दिये । सभी गर्भवती महिलाओं की चार जांच नियमित रूप से अनिवार्य करवाना सुनिश्चित करें । सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जावें एवं जननी सुरक्षा व प्रसूति अवकाश सहायता के पात्र हितग्राही का समय पर भुगतान करें । बैठक में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर समीक्षा भी की गई । बैठक में डी.एच.ओ. डॉ. एन.के. सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डी.पीएम. डॉ. शिवराजसिंह चौहान, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई के अलावा जिले के सभी बी.एम.ओ.व सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment