AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 13 December 2017

उषा किरण केन्द्र व सखी सेंटर के लिए परामर्षदाता पद हेतु आवेदन करें

उषा किरण केन्द्र व सखी सेंटर के लिए परामर्षदाता पद हेतु आवेदन करें

खण्डवा 13 दिसम्बर, 2017 - जिले के उषा किरण केन्द्र व वनस्टॉप सखी सेंटर में पीडि़त महिलाओं की काउन्सिलिंग एवं उन्हें परामर्ष देने के लिए परामर्षदाताओं व काउन्सर्स का पैनल चिन्हित किया जायेगा। मनोवैज्ञानिक परामर्ष के लिए 2 पदों के लिए मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर या सेवानिवृत्त षिक्षक आवेदन कर सकते है। सामाजिक परामर्षदाता के रूप में वे व्यक्ति आवेदन कर सकते है जिन्हें 10 से 15 वर्ष का अनुभव हो तथा प्रषासन अकादमी भोपाल में परामर्ष कौषल के संबंध में प्रषिक्षण प्राप्त किया हो। इसके अलावा 2 विषेष षिक्षकों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है, जो कि मूकबधिर महिलाओं एवं बच्चों की देखरेख का कार्य करेंगे। परामर्षदाताओं के रूप मंे संभवतः महिलाओं के साथ साथ पुरूषों को भी पैनल में रखा जायेगा। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि परामर्षदाताओं के लिए सेवा अवधि 3 वर्ष रहेगी। तीन वर्ष पष्चात सेवाओं का मूल्यांकन कर कलेक्टर द्वारा उन्हें पुनः नामांकित किया जायेगा। हितग्राही की 3 बार काउसलिंग करने पर मानदेय के रूप में 500 रूपये परामर्षदाता को दिए जायेंगे। उन्हें यात्रा के लिए अधिकतम व्यय 200 रूपये का भुगतान किया जा सकेगा। 

No comments:

Post a Comment