AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 7 December 2017

जनसुनवाई कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देष

जनसुनवाई कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देष 

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करे तथा आवेदकों को निराकरण की जानकारी अवष्य दें, क्योंकि जानकारी के अभाव में आवेदक अनावष्यक कार्यालय के चक्कर लगाते तथा जनसुनवाई में आवेदनों का निराकरण समय पर नहीं हो पाता है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देषों में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का 15 दिवस की समय सीमा में हरहाल में निराकरण करना होगा तथा निराकरण की जानकारी ऑनलाईन फीड की जाये। लंबित आवेदनों की समीक्षा प्रत्येक सोमवार की टीएल मीटिंग में नियमित रूप से की जायेगी। जनसुनवाई में प्राप्त निराकरणों की जानकारी प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर को उपलब्ध कराने के निर्देष भी कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। 

No comments:

Post a Comment